कक्षा 10 वीं व 12 वीं की पूरक परिक्षा के परिणाम घोषित

राज्य शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन जारी किए परिक्षा परिणाम

* कक्षा 10 वीं का राज्य में 36.48 व अमरावती में 49.27 फीसद रिजल्ट
* कक्षा 12 वीं का राज्य में 43.65 व अमरावती में 42.41 फीसद रिजल्ट
अमरावती/दि.29 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा राज्य के 9 विभागीय मंडलों के मार्फत ली गई कक्षा 10 वीं व 12 वीं के पूरक परीक्षाओं के परिणाम आज 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन तरीके से घोषित किए गए. जिसमें कक्षा 10 वीं का राज्य में 36.48 व अमरावती में 49.27 फीसद रिजल्ट रहा. वहीं कक्षा 12 वीं का राज्य में 43.65 व अमरावती में 42.41 फीसद रिजल्ट घोषित हुआ है. बता दें कि, शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 जून से 8 जुलाई तक कक्षा 10 वीं की और 24 जून से 16 जुलाई तक कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा ली गई थी. जिसके परिणाम शिक्षा बोर्ड द्बारा आज दोपहर में घोषित किए गए.
कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा में अमरावती संभाग से 4793 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे जिसमें से 4725 ने परीक्षा में हिस्सा लिया और 2004 यानी 42.41 फीसद परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. जबकी समुचे राज्य से कक्षा 12 वीं की पुरक परिक्षा 74130 परिक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें से 72554 ने परीक्षा में हिस्सा लिया और 31676 यानी 43.65 फीसद परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमें से विज्ञान शाखा का नतिजा 64.78, कला शाखा का नतीजा 36.17, वाणिज्य शाखा का नतीजा 20.74, व्यवसाय कौशल्य आधारित पाठ्यक्रम शाखा का नतीजा 34.84 व आयटीआय का नतीजा 34.64 फीसद रहा.
इसके अलावा राज्य शिक्षा बोर्ड द्बारा ली गई कक्षा 10 वीं की पुरक परीक्षा में अमरावती संभाग से 2333 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें से 2271 विद्यार्थी परीक्षा में शामील हुए तथा 1119 यानी 49.27 फीसद विद्यार्थी पुरक परिक्षा में उत्तीर्ण हुए वहीं कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा में समुचे राज्य से 38702 विद्यार्थीयों ने पंजीयन कराया था. जिनमें से 37576 ने परीक्षा दी और इसमें से 36.48 फीसद यानी 13709 विद्यार्थीयों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
* दोनों परिक्षा में छात्राएं रही आगे
यहां यह विशेष उल्लेखनिय है कि, कक्षा 10 वी व 12 वी मुख्य बोर्ड परीक्षा की तरह पूरक परीक्षा में भी उत्तीर्ण होनेवाले परिक्षार्थियों में छात्राओं का प्रमाण अधिक रहा. कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा में शामील छात्रों में से 35.26 छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं 39.37 फीसद छात्राएं इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है. इसके साथ ही कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा में शामील छात्रों में से 41.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं का प्रतिशत 47.47 रहा.

Back to top button