पेट्रोल पंप संचालक से 2.81 लाख रुपए झपटकर लूटेरे रफू चक्कर
चांदूर रेलवे शहर की घटना, पुलिस द्बारा सुरक्षा देने की व्यवसायी की मांग

चांदूर रेवले/दि.9- चांदूर रेलवे शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के संचालक चंपालाल अग्रवाल को तीन अज्ञात बदमाशो ने हमलाकर 2 लाख 81 हजार 298 रुपए से लूट लिया. यह घटना सोमवार की रात 11 से 11.30 बजे के दौरान जिजामाता कॉलोनी परिसर में घटित हुई. इस घटना से व्यवसायियों में हडकंप मच गया है. पुलिस लूटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक अग्रवाल पेट्रोल पंप के संचालक चंपालाल अग्रवाल 8 सितंबर की रात 11 से 11.30 बजे के दौरान अपने जीजामाता कॉलोनी स्थित घर जाने के लिए पेट्रोलपंप से अपने चारपहिया वाहन में बैठकर रवाना हुए. घर के फाटक के पास पहुंचते ही चंपालाल अग्रवाल ने पैसों की बैग ली और घर में प्रवेश कर रहे थे तब अज्ञात तीन लुटेरों ने दुपहिया से उतरकर अग्रवाल पर हमला कर दिया. धक्कामुक्की कर उनके पास की 2 लाख 81 हजार 298 रुपए की भरी बैग झपट ली और पलायान कर गए. बैग झपटते समय हुई झडप में अग्रवाल के पैर और हाथ को चोटे आ गई. इस घटना के बाद उनके चिखने पर परिसर के नागरिक जमा हो गए, लेकिन तब तक लूटेरे वहां से भागने में सफल हो गए. घटना के बाद अग्रवाल ने तत्काल चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309 (4) , 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना से व्यापारियों में दहशत निर्माण हो गई है. व्यापाारियों को सुरक्षा देने की मांग की जा रही है. थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक शरद अहीर, नितेश आघाडे, पीएसआई रोहित कुदले, नंदलाल लिंगोट, शिवाजी घुगे आगे कर रहे है.





