घटांग-डोमा-काटकुंभ मार्ग पर चट्टाने खिसकी

वाहनों की आवाजाही हुई ठप

अमरावती /दि.26 – परतवाडा से घटांग व काटकुंभ होते हुए चिखलदरा की ओर जानेवाले पहाडी रास्ते पर शुक्रवार की सुबह जगह-जगह पहाडी चट्टाने खिसककर रास्ते पर आ गिरी. जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. जिसके बाद रास्ते से गुजरनेवाले नागरिकों ने कुछ हद तक सडकों पर आकर गिरे पत्थरों को किनारे करते हुए रास्ता सुचारु किया. वहीं बाद में सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा रास्ते पर आकर गिरे पत्थरों व चट्टानों को हटाने का काम करना शुरु किया गया.
प्रति वर्ष बारिश के मौसम दौरान मेलघाट के आदिवासी गांवों की ओर जानेवाले पहाडी रास्तों पर पहाडों की बडी-बडी चट्टाने खिसककर गिर जाती है. जिससे इस क्षेत्र के पहाडी रास्ते आवाजाही के लिहाज से बंद हो जाते है. तीन दिन पहले भी धारणी-खोंगडा मार्ग पर भुस्खलन होने के चलते बडे-बडे पत्थर रास्तों पर आकर गिरे थे. जिन्हें क्षेत्र के नागरिकों सहित यात्रियों ने परे हटाते हुए रास्ता खुला किया था. वहीं गुरुवार की रात व शुक्रवार की सुबह घटांग-डोमा मार्ग पर देवी मंदिर के निकट पहाडी रास्ते पर चट्टान खिसककर गिर गई. जिसके चलते कुछ समय के लिए इस क्षेत्र में यातायात अवरुद्ध रहा. ऐसे में यहां से आने-जानेवाले वाहन चालकों ने खुद अपने हाथों से रास्ते पर आकर गिरे पत्थरों को हटाते हुए अपने वाहन आगे बढाए. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय कार्यकारी अभियंता नीलेश चौधरी ने संबंधित शाखा अभियंता व मील कुली को यह रास्ता सुचारु करने के निर्देश जारी किए. जिसके बाद इस रास्ते पर आकर गिरी चट्टानों को हटाया गया.

Back to top button