रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी पर हुई पुरस्कारों की बौछार

अमरावती  /दि.18 : रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के सराहनी कार्यों के लिए डिस्ट्रीक्ट अवॉर्ड सेरेमनी में विविध पुरस्कारों से नवाजा गया. रैन वाटर हार्वेस्टिंग, महिला सुरक्षा अभियान, दत्तक ग्राम चोर माहुली में किए कार्य, ग्राहक जागरूक अभियान अवॉर्ड तथा सिल्वर साइटेशन और क्लब एक्सीलेंस अवार्ड ऐसे कुल 6 अवॉर्ड लेकर संपूर्ण अमरावती में प्रथम स्थान अर्जित किया.
गत 25 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी ने डिस्ट्रिक्ट 3030 में समाज कार्यों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में 6 बेड आईसीयू निर्माण, जरूरतमंद स्कूलों में स्वच्छता प्रकल्पों के तहत हाथों की सफाई एवं स्वच्छ पानी पीने के लिए यूनिट लगाना, अपने दत्तक गांव चोर माहुली में ग्रामवासियों को खुले में शौच से आज़ादी दिलाना, सैकड़ों वृक्षारोपण प्रोजेक्ट्स, ब्लड डोनेशन शिविर इत्यादि प्रोजेक्ट्स लेकर रोटरी इंद्रपुरी क्लब ने अमरावती वासियों के लिए बेहतरीन काम किए हैं.
हाल ही में अकोला में  सम्मान डिस्ट्रिक्ट 3030 अवार्ड सेरेमनी संपन्न हुई। डिस्ट्रिक्ट 3030 जिसमें अमरावती, अकोला, नागपुर, वर्धा, हिंगणघाट, चंद्रपुर, जलगांव, भुसावल, नासिक इत्यादि शहरों के 110 क्लब शामिल हैं. वर्ष 2024- 25 में किए गए सर्वोत्तम सर्विस प्रोजेक्ट के लिए सभी क्लब  अपना नामांकन भरते हैं तथा 10 सदस्यीय जूरी इनका आकलन कर विविध एवेन्यूज में पुरस्कार के लिए उनमें से श्रेष्ठ को चुनते हैं.
  रोटरी वर्ष 2024-25 के रोटरी इंद्रपुरी के अध्यक्ष रो. पवन लड्ढा के नेतृत्व में किए गए श्रेष्ठतम कार्यों के लिए डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड सेरेमनी में पुरस्कारों की बौछार हुई। जिसमें रैन वाटर हार्वेस्टिंग, महिला सुरक्षा अभियान, दत्तक ग्राम चोर माहुली में किए कार्य, ग्राहक जागरूक अभियान अवॉर्ड तथा सिल्वर साइटेशन और क्लब एक्सीलेंस अवार्ड ऐसे कुल 6 अवॉर्ड लेकर संपूर्ण अमरावती में प्रथम स्थान अर्जित किया. पूर्व में भी रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी ने इसी तरह ढेरों अवॉर्ड लाकर अमरावती का नाम रोशन किया हुआ है. सभी क्लब सदस्यों ने पूर्वाध्यक्ष रो. पवन लड्ढा की जमकर तारीफ़ की. एवं सभी ने उन्हें आगे भी रोटरी में बेहतरीन कार्य करने की शुभकामनाएं प्रेषित की.
Back to top button