30 को साई वेदांता अस्पताल का उद्घाटन
खापर्डे बगीचा परिसर में शुरु होने जा रहा अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा वाला अस्पताल

अमरावती/दि.28 – स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर में नवनिर्मित साई वेदांता हॉस्पिटल का आगामी 30 अगस्त को सुबह 10.30 बजे समारोहपूर्वक उद्घाटन होने जा रहा है. अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के सुसज्जित साई वेदांता अस्पताल का उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व कृषिमंत्री हर्षवर्धन देशमुख तथा निर्मलाताई देशमुख के हाथों होगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए साई वेदांता अस्पताल प्रबंधन ने सभी संबंधितों से अपनी समर्पित सेवा के शुभारंभ अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित रहने का निवेदन किया है.





