इलेक्ट्रोनिक्स का भी सेल बेतहाशा बढने की उम्मीद
अमरावती 25 प्रतिशत तक बढेगीं वाहनों की सेल

*जीएसटी में राहत से मार्केट में खुशी
*22 सितंबर से बढेगीं चहल पहल
अमरावती/दि.5 – केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में दी गई राहत का असर अब सीधा बाज़ारों में दिखाई देने लगा है. व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए यह राहत त्योहारी सीजन का बड़ा तोहफ़ा साबित होगी.
जानकारी के अनुसार, अमरावती समेत पूरे विदर्भ क्षेत्र में आने वाले हफ़्तों में इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान के साथ-साथ टू-व्हीलर, कार और अन्य वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी।व्यापारियों ने जताई उम्मीदमहाराष्ट्र के प्रमुख व्यापार केंद्र माने जाने वाले अमरावती में दशहरा और दिवाली के दौरान हर साल बड़ी ख़रीदारी होती है. इस बार जीएसटी में कटौती और कई आवश्यक सेवाओं पर राहत दिए जाने से बाज़ार की रौनक दोगुनी होने की संभावना जताई जा रही है.
व्यापारियों के अनुमान के अनुसार, केवल त्योहारी सीजन में ही अमरावती में लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. इस बार यह आँकड़ा और भी अधिक पहुँचने की उम्मीद है. बढ़ी वाहनों की माँग जीएसटी राहत का सबसे बड़ा असर छोटी कारों, मोटरसाइकिल और स्कूटर पर पड़ने वाला है. डीलरों का कहना है. कि लोग अब नई दरों पर गाड़ियों की बुकिंग के लिए आगे आ रहे हैं.
शहर के शोरूम्स में ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से साफ संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी-ख़ासी रौनक देखने को मिलेगी. इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार में भी हलचलत्योहारों पर हमेशा से टीवी, फ्रिज, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री तेज़ रहती है. इस बार टैक्स कटौती का सीधा असर इनकी कीमतों पर दिखाई देगा.
व्यापारी वर्ग का मानना है कि अब मध्यमवर्ग और मिडिल क्लास के लिए भी खरीदारी आसान होगी, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में नई जान आ जाएगी. पर्यटन को भी मिलेगा बूस्टनागपुर न केवल व्यापारिक दृष्टि से, बल्कि पर्यटन के लिहाज़ से भी त्योहारी सीजन में चर्चित रहता है। दशहरा और दिवाली की छुट्टियों में बड़ी संख्या में लोग शहर घूमने आते हैं. इस दौरान होटल, रेस्तरां और पर्यटन केंद्रों की कमाई भी कई गुना बढ़ जाती है.
टूरिज़्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार कारोबार 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है.
महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन और सचिव घनश्याम राठी ने कहा कि जीएसटी राहत ने इस त्योहारी सीजन में व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को नई उम्मीद दी है. अमरावती,विदर्भ क्षेत्र में वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ होटल-रेस्तरां और पर्यटन क्षेत्र को भी सीधा लाभ मिलेगा.इस बार का त्योहार कारोबारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए ख़ुशियों से भरा होने वाला है.





