जिले में समाजवादी पार्टी हर चुनाव पूरी ताकत से लडेगी
प्रदेश उपाध्यक्ष एड. जिया खान का ऐलान

अचलपुर/ दि.30 – अमरावती जिले में आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव जैसे कि नगर परिषद महानगरपालिका, जिला परिषद और पंचायत समिति को लेकर राजनीतिक गतिविधयां तेज हो चुकी है. इस चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी अपनी मंशा स्पष्ट कर दी गई है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. जिया खान ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी अमरावती जिले में आगामी हर चुनाव पुरी ताकत से लडेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी व पूरी पार्टी पदाधिकारी सदैव गरीब, दबे-कुचले, हाशिए पर खडे समाज के लोगों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी उनका न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा. एड. जिया खान ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी इन चुनावोंं में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करेगा.
* सेक्यूलर दलों पर साधा निशाना
एड. जिया खान ने तथाकथित सेक्यूलर पार्टियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां सिर्फ चुनाव के वक्त वोट लेने के लिए सेक्यूलरिज्म का नाम लेती है, लेकिन जब नागरिकों पर अन्याय होता है, तो ये चुप्पी साध लेती है. उन्होंने कहा कि इन दलों का दायित्व होता है कि, वे जनता की समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखे और समाधान करवाएं, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा.
* सभी चुनाव अकेले लडने की घोषणा
एड. जिया खान ने साफ शब्दों में कहा कि, समाजवदी पार्टी आगामी सभी चुनाव अपने बलबुते पर लडेगी. पार्टी किसी गठबंधन की मोहताज नहीं हैं, क्योंकि उसे जनता का समर्थन और विश्वास हासिल करना है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी व मुख्य उद्देश्य है- हर समाज, हर तबके और हर इंसान को न्याय दिलाना और उनकी आवाज बनना है. अमरावती जिले की राजनीति में समाजवादी पार्टी की यह घोषणा नए सियासी समीकरणों को जन्म दे सकती है. एड. जिया खान की स्पष्टता और तेवर यह संकेत देते है कि समाजवादी पार्टी आनेवाले समय में स्थानीय स्तर पर मजबुत जनाधार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली है. अब देखना यह होगा कि जनता इस भरोसे को किस रूप में स्वीकार करती है.
अचलपुर व अन्य क्षेत्रों में उम्मीदवार तैयार
अचलपुर नगर परिषद के संदर्भ में एड. जिया खान ने बताया कि अचलपुर, अंजनगांव, दरजापुर, मोर्शी, चांदूर बाजार क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी नगराध्यक्ष से लेकर नगरसेवकों तक अपने मजबूत और जनसेवाभावी उम्मीदवार उतारगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता दें जो उनके बीच रहकर समस्याएं सुलझाते हैं, न कि चुनाव जीतकर मुंह मोड लेते हैं.
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पर भाजपा को घेरा
भाजपा पर निशाना साधते हुए एड. जिया खान ने कहा कि, राज्य सरकार द्बारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को पुन: शुरू करने का निर्णय हो चुका है, बावजूद इसके अमरावती जिले में यह प्रक्रिया अभी भी रूकी हुई है. भाजपा के जनप्रतिनिधि क्रेडिट लेने के चक्कर में इस प्रक्रिया में अडगा डाल रहे है, जिससे विद्यार्थियों, बुजूर्गों, महिलाओं और बच्चों को गंभीर परेशानी हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि, यदि प्रशासन जल्द से जल्द जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की प्रक्रिया शुरू नहीं करता तो समाजवादी पार्टी जनआंदोलन छेडेगी.





