नदी में डूब रहे दो युवकों की जान बचाई

कौंडण्यपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान अनर्थ टला

कुर्‍हा/दि.7 – श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर के वर्धा नदी के घाट पर अकोला के एक मंडल के दो युवक देवी प्रतिमा का विसर्जन करते समय डूब रहे थे. इस दौरान नांव के चालक स्वप्नील केवदे ने सतर्कता दिखाते हुए उन दोनों युवकों की जान बचाई. इस कारण बडा अनर्थ टल गया.
अकोला से सुबह 10 बजे के दौरान कौंडण्यपुर घाट पर दुर्गादेवी विसर्जन करने के लिए एक दुर्गा मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आए हुए थे. विसर्जन की विधिवत पूजा अर्चना की गई और पश्चात देवी प्रतिमा को नदी में विसर्जित करने के लिए जा रहे थे तब अचानक दो युवक पानी मेें डूबते स्वप्नील केवदे को दिखाई दिए. उसने पलभर की भी देरी न करते हुए अपने नांव की सहायता से दोनों को सकुशल पानी से बाहर निकाल दिया. इस घटना के कारण परिसर में खलबली मच गई थी. स्वप्नील केवदे की सतर्कता के कारण और उसके साहस के कारण दोनों युवकों की जान बचने से उसकी प्रशंसा की जा रही है.

Back to top button