कल से प्रारंभ हो रहा सावन

इस बार दुर्लभ संयोग लेकर आया पहला सावन सोमवार

* 29 दिन का होगा महीना
अमरावती/दि.10-गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन से सावन का महीना प्रारंभ हो जाता है. इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है. हालांकि इस वर्ष सावन का महीना 29 दिनों का होगा. जिसमें चार श्रावण सोमवार होंगे. सावन महीने का पहला सोमवार कई दुर्लभ संयोग लेकर आ रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडित करण महाराज पुरोहित ने बताया कि श्रीहरि भगवान विष्णु के क्षीरसागर में शयन के लिए जाने के बाद चार माह के लिए भगवान भोलेनाथ के हाथ में सृष्टि की सत्ता होती है.
देवशयनी एकादशी के बाद गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया गया. इसके दूसरे दिन सावन का महीना प्रारंभ हो जाता है. उन्होंने बताया कि इस बार सावन महीने में त्रयोदशी तिथि का क्षय हो रहा है, जिसके कारण यह 29 दिनों का ही महीना होगा. उन्होंने कहा कि इस बार सावन के महीने में कई संयोग बन रहे हैं. इसके अलावा स्थिर प्रवर्ध योग में भी सावन मास प्रारंभ हो रहा है.
* पहला सोमवार
पंडित करण महाराज पुरोहित ने बताया कि सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड रहा है. इस दिन गणेश चतुर्थी होने के कारण एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है. भगवान शिव और भगवान गणेश दोनों की पूजा इस दिन विशेष फलदायी होगी.
* दूसरा सोमवार
पं. करण महाराज के अनुसार सावन महीने के दूसरे सोमवार को यानी 21 जुलाई को चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में होंगे. इसके अलावा वे वृषभ राशि में गोचर करेंगे. जबकि चंद्र अपने उच्च राशि में होगा. साथ ही इस दिन कामिका एकादशी भी है, जो भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए उत्तम मानी जाती है. इस दिन अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है.
* तीसरा सोमवार
सावन महीने का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दिन चंद्रमा पूर्वा फाल्गुनी और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे. इस दिन व्रत और पूजा करने से समस्त पापों का क्षय होता है. इसके अलावा रवि योग भी बन रहा है. चंद्रमा पूर्वा और उत्तरा फाल्गुनी में गोचर करने के कारण शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है.
* चौथा सोमवार
सावन महीने का चौथा और अंतिम सोमवार 4 अगस्त को है. यह सोमवार विशेष रुप से पवित्र है. पं. तिवारी के अनुसार इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग तीनों का महासंयोग बन रहा है. चंद्रमा इस दिन अनुराधा और चित्रा नक्षत्र में होंगे. इस दिन का व्रत व शिवलिंग पर रुद्राभिषेक अत्यंत फलदायी रहेगा. इसके अलावा पूरे दिन रवि योग का संयोग बना रहेगा.
29 जुलाई को नाग पंचमी मनाई जाएगी
पं. करण महाराज के अनुसार नाग पंचमी का त्यौहार 29 जुलाई को मनाया जाएगा. हालांकि पंचमी तिथि 28 जुलाई को दोपहर 12.40 से प्रारंभ हो रही है, जो 29 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. इसीलिए उदया तिथि के अनुसार 29 जुलाई को ही नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का संयोग बन रहा है. साथ ही रवि योग का निर्माण हो रहा है, जो सूर्योदय से रात्रि 8 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. वहीं शिव योग पूरे दिन एवं रात तक रहेगा.

Back to top button