टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का दूसरा दिन, वर्धा-अकोला टीम विजयी
विदर्भ क्रिकेट संघटना का आयोजन

अमरावती/दि.28- स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रांगण में विदर्भ क्रिकेट संघटना आयोजित टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे दिन अकोला वर्सेस वाशिम व बुलढाणा वर्सेस वर्धा, भंडारा के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें अकोला, वर्धा व भंडारा टीम विजयी रही.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मैदान पर दूसरे दिन हुए मुकाबले में अकोला-वाशिम के बीच मैच खेला गया. सर्वप्रथम वाशिम की टीम ने बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए. इस स्कोर का पीछा करते हुए अकोला टीम ने 154 रन बनाए और वह टीम विजयी रही. दोपहर 2 बजे के बाद बुलढाणा, वर्धा और भंडारा के बीच मुकाबला हुआ. बुलढाणा की टीम ने 191 रन बनाए. वहीं वर्धा और भंडारा की टीम ने 194 रन बनाए. जिसे विजयी घोषित किया गया. सभी खिलाडियों को चयन समिति सदस्य डॉ. प्रवीण रघुवंशी, सुधीर वानखडे, डॉ. मधुकर गुरनासे ने शुभकामनाएं दी. स्पर्धा को सफल बनाने डॉ. दीनानाथ नवाथे के मार्गदर्शन में आल्हाद लोखंडे, मंगेश व्यवहारे, यश सूर्यवंशी, सिद्धेश तनपुरकर, योगेश नवाथे ने प्रयास किए.





