जिले के 5520 छात्रो के प्रवेश की दूसरी सूची घोषित

संभाग के 21,104 विद्यार्थियोें का समावेश

अमरावती /दि.18 – कक्षा 11 वीं के ऑनलाइन केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के तहत गुरूवार को दूसरी सूची घोषित की गई इस सूची के अनुसार जिले के 5 हजार 520 छात्रों को उनके पसंदीदा महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्र घोषित किय गया है. वहीं संभाग के 21 हजार 104 विद्यार्थी दूसरी सूची में शामिल हुए है.
कक्षा 11 वीं प्रवेश प्रक्रिया समन्वयक प्रा.अरविंद मंगले ने बाताया कि प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण में पहली सूची जारी की गई थी. जिसमें संभाग में 1लाख 91 हजार सिटो के लिए प्राप्त आवेदनो के अनुसार पात्र विद्यार्थियो की सूची जारी करने के पश्चात पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए पात्र विद्यार्थियों की सूची घोषित की थी जिसके पश्चात 9 जुलाई तक संभाग के 60 हजार 296 विद्यार्थियों ने विविध विद्यालयो मे अपना प्रवेश सुनिश्चित किया था बावजूद इसके संभाग के विविध पंजीकृत महाविद्यालयों मेें 1 लाख 30 हजार 779 सिटे रिक्त रही.
10 से 13 जुलाई तक जो छात्र प्रवेश से वंचित रहे उन्हें दोबारा पंजीयन का मौका दिया गया जिसके आधार पर गुरूवार को दूसरी सूची घोषित की गई है. इस सूची के अनुसार अब कला शाखा के लिए 6 हजार 807, वाणिज्य शाखा के लिए 1 हजार 842, विज्ञान शाखा के लिए 12 हजार 455, ऐसे संभाग के कुल 21 हजार 104, विद्यार्थियों को महाविद्यालयो मे प्रवेश के लिए पात्र घोषित किया है. जिले की बात करे तो कला शाखा में 1 हजार 748 , वाणिज्य शाखा के लिए 618, विज्ञान शाखा के लिए 3 हजार 154 विद्यार्थी पात्र हुए है. जिले में कुल 5 हजार 520 विद्यार्थी प्रवेशित हो पाएगें इन विद्यार्थियो को शुक्रवार 18 जुलाई से सोमवार 21 जुलाई के बिच संबंधित महाविद्यालयों में अपना प्रवेश सुरक्षित करना होगा जिसके पश्चात आवश्यकता पडने पर वंचित छात्रो की तीसरी फेरी भी ली जा सकती है.

Back to top button