स्व. वसंत धोत्रे ने होनहार छात्रों के जीवन को दी दिशा

अमरावती/दि.5 संजय खडसे कथन शिवाजी शिक्षा महाविद्यालय में सेवानिवृत्ति कार्यक्रमअमरावती-शिवाजी शिक्षण संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय वसंतराव धोत्रे ने मुझे प्राध्यापक के रूप में नियुक्त करने पर उनके चयन को मैंने यथोचित न्याय देकर श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय की बेहतरी के लिए अथक प्रयास किया. उन्होंने हमेशा विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखा और उनका मार्गदर्शन किया. उन्होंने प्रतिभाशाली और होनहार विद्यार्थियों को शैक्षणिक और वित्तीय सहायता के माध्यम से समर्थन दिया. यह संतोष की बात है कि उनमें से कई अब उच्च पदों पर हैं. प्रा. डॉ. संजय खडसे ने अपने सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त किया. वे स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के सभागार में अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 33 वर्षों में अपने योगदान के बारे में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की कार्यकारिणी समिति के स्वीकृत सदस्य तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख शहरी सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रा. नरेशचंद्र पाटिल ने की, जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय राऊत, श्रीमती अनीता खडसे, अनिरुद्ध खडसे, सिद्धांत खडसे मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे. अपने उद्बोधन में प्रो. डॉ. संजय खडसे ने कहा कि जब स्वर्गीय वसंतराव धोत्रे महाविद्यालय में कार्यक्रमों के लिए आते थे, तो वे हमेशा अपने भाषण में उपस्थित लोगों से कहते थे कि उन्होंने एक कुशल व्यक्ति को चुना है और उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए ईमानदारी से सेवा की है. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए ईमानदारी से सेवा की है. इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रा. डॉ. संजय खडसे का सम्मान किया गया. प्रा. डॉ. संजय खडसे के गौरवार्थ इस अवसर पर विविध मान्यवरों ने अपना मनोगत व्यक्त किया. महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रा. डॉ. किशोर क्षत्रिय ने कहा कि, डॉ. संजय खडसे अत्यंत विद्यार्थी प्रिय व्यक्ती है. सुप्रसिद्ध अभंगकार प्रा. अरुण बुंदिले ने डॉ. संजय खडसे की जीवनी पर अभंग प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा. नरेशचंद्र पाटील, ने की. इस समय प्राचार्य डॉ.विनय राऊत, अनिता खडसे, डॉ. अंजली ठाकरे, डॉ. माधुरी देशमुख ने दीपप्रज्वलन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम अध्यक्ष प्रा. नरेशचंद्र पाटील का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. तथा सेवापूर्ति कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति डॉ. संजय खडसे इनका प्राचार्य डॉ. विनय राऊत व प्रा. नरेशचंद्र पाटील के हाथों शाल, श्रीफल, भेटवस्तू देकर सत्कार किया गया. साथही महाविद्यालय की जेष्ठ प्रा. डॉ.वनिता काले के हाथों अनिता खडसे को उपहार देकर सम्मानित किया गया. डॉ.संजय खडसे के सत्कार समारोह में उपस्थित उनके गुरुवर्य पूर्व प्राचार्य डॉ. निर्मला वानखडे, डॉ. हरिकांता महल्ले, डॉ. मीना रोकडे, मधुकर काले, सहित महाविद्यालय के डॉ. वनिता काले, प्रा. डॉ. किशोर क्षत्रिय, प्रा. डॉ. संगीता बिहाडे, प्रा. डॉ. अमित गावंडे, प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे, ग्रंथपाल डॉ. माधुरी देशमुख, लिपिक राजेश जामनिक, सुनीता गावंडे, संजय बोबडे, ईश्वर बोंडे, प्रतीक वानखडे महाराज, आयुश धनवटे, प्राचार्य डॉ. सुरेश गाडे, प्राचार्य डॉ. सुजाता तायडे, प्राचार्य डॉ. संजय शेजव, प्राचार्य डॉ. नीलिमा अंबाडकर, प्राचार्य डॉ. विशाल इंगले, प्राचार्य प्रफुल्ल तरेकर, प्रा.डॉ. मुस्ताक शहा, प्रा. डॉ. नितीन वाठोरे, प्रा. डॉ. ज्योती खंडारे, प्रा. अंकिता कांबले ने प्रा. डॉ. संजय खडसे एवं अनिता खडसे को सम्मानित किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य डॉ. विनय राऊत ने रखी. संचालन ग्र ंथपाल डॉ.माधुरी देशमुख ने किया. आभार प्रा.डॉ.अंजली ठाकरे ने माना





