17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा सेवा पखवाडा
तीन चरणों के तहत होगा आयोजन

* जिलाधीश येरेकर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.15 – राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाडा मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत अमरावती जिले में तीन चरणों के अनुसार सेवा पखवाडे के अंतर्गत विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ऐसी जानकारी जिलाधीश कार्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में जिलाधीश आशीष येरेकर द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में जिलाधीश आशीष येरेकर ने बताया कि, सेवा पखवाडे के तहत पहले चरण में 17 से 22 सितंबर तक पगडंडी रास्तों को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें सभी पगडंडी रास्तों को नक्शे पर अपडेट करने के साथ ही पगडंडी रास्तों पर रहनेवाले अतिक्रमण को हटाया जाएगा. साथ ही सभी पगडंडी रास्तों को विशिष्ट क्रमांक देते हुए पगडंडी रास्तों की जगह को लेकर रहनेवाले विवादों का निपटारा किया जाएगा, ताकि भविष्य में पगडंडी रास्तों को लेकर किसी भी तरह का कोई विवाद न पैदा हो. इसके अलावा 23 सितंबर से 27 सितंबर तक दूसरे चरण के दौरान बेघरों के घरकुलों हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में भूखंड उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस काम के लिए गांवों में रहनेवाली सरकारी ई-क्लास जमीन व गायरान जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाडे के तीसरे व अंतिम चरण के तहत जिलेभर में जनसंवाद अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत जगह-जगह पर विशेष शिविर लगाते हुए 4 स्तरों पर जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही जिलाधीश आशीष येरेकर ने सेवा पखवाडे के तहत राजस्व प्रशासन व जिलाधीश कार्यालय द्वारा किए जानेवाले विभिन्न कामों के बारे में भी विस्तार के साथ जानकारी दी.





