विलास नगर-मोरबाग में शिंदे सेना प्रत्याशी ज्योति साहू की जबरदस्त धूम

प्रचार अभियान को नागरिकों से मिल रहा उत्स्फूर्त प्रतिसाद व समर्थन

अमरावती /दि.11 – स्थानीय प्रभाग क्र. 6 मोरबाग-विलास नगर की क-सीट से शिंदे गुट वाली शिवसेना की प्रत्याशी रहनेवाली ज्योति मोहन साहू ने इस समय चुनाव प्रचार में अपनी जबरदस्त बढत बना ली है और उनकी दावेदारी को क्षेत्र के नागरिकों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद व समर्थन भी मिल रहा है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, इस बार प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में निश्चित तौर पर बदलाव दिखाई दे सकता है.
महज 22 वर्ष की उम्र से ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय होनेवाली ज्योति मोहन साहू ने वर्ष 2007 के मनपा चुनाव में भी तत्कालीन एकीकृत शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर हिस्सा लिया था. उस वक्त उन्हें 4 हजार 654 वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर थी. विगत 10-12 वर्षों के दौरान प्रभाग में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में बढ-चढकर हिस्सा लेती है. साथ ही उन्होंने कई लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत घरकुल एवं पीआर कार्ड दिलाने में मदद की है तथा वे हमेशा ही गरीबों व जरुरतमंदों की सहायता के लिए तैयार रहती है. जिसके चलते इस बार ज्योति साहू की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है. शिंदे सेना की प्रत्याशी ज्योति साहू ने अपने प्रभाग में सडकों व नालियों की साफ-सफाई, नियमित जलापूर्ति, मनपा शालाओं के सुधार, बुजूर्गों के लिए पेंशन लाभ व महिला सशक्तिकरण आदि कामों को पूरी प्राथमिकता देगी तथा प्रभाग में मूलभूत सुविधाएं प्रभावी तरीके से उपलब्ध करवाने की बात अपने मतदाताओं के सामने रखी है. जिसे क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा अच्छा-खासा पसंद करते हुए उनकी दावेदारी का समर्थन किया जा रहा है.

Back to top button