शिंदे परसों यवतमाल में
निकाय चुनाव की तैयारी

* शिवसेना का विभागस्तरीय सम्मेलन
अमरावती/ दि. 24-प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के परसों 26 अक्तूबर को यवतमाल आने की संभावना है. वे निकाय चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का इस दौरान जायजा लेंगे. पदाधिकारियों को निर्देश देंगे. शिवसेना के अमरावती पदाधिकारियों ने बताया कि यवतमाल में विभाग स्तर का पार्टी सम्मेलन आयोजित है. यह भी बताया गया कि सरकार के कई अधूरे प्रकल्प हैं. जिनकी डीसीएम शिंदे खुद निगरानी करना चाहते हैं. शिंदे शासकीय मीटिंग लेकर किसान संवाद भी करेेंगे.

ठाकरे का मराठवाडा दौरा
शिवसेना उबाठा के प्रमुख उध्दव ठाकरे के अगले सप्ताह मराठवाडा दौरा किए जाने की संभावना है. मराठवाडा में अतिवृष्टि के कारण खेती किसानी का काफी नुकसान हुआ है. खबर है कि उध्दव ठाकरे मराठवाडा की यात्रा में बाढ पीडित किसानों से मिलेंगे. उसी प्रकार छोटी- छोटी सभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं.





