शिंदे सेना में प्रवेश करनेवाले नेता का ऐसा भी कारनामा
पार्टी प्रवेश की सूची में 40 से 50 नाम निकले बोगस

अ. नगर/दि.5 – इन दिनों राज्य की सत्ताधारी महायुति के घटक दलों में प्रवेश करनेवालों की अच्छी-खासी भीड लगी हुई है. इसमें भी डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना में प्रवेश करनेवालों की सूची काफी लंबी है, परंतु अब ऐसे पार्टी प्रवेश पर सवालिया निशान लगते नजर आ रहे है. क्योंकि अहिल्या नगर से वास्ता रखनेवाले एक नेता ने शिंदे सेना में प्रवेश करते समय एक-दो नहीं बल्कि 40 से 50 लोगों के नामों की बोगस सूची पार्टी को दी. जिसमें से कई लोग अप खुद होकर सामने आते हुए खुलासा कर रहे है कि, उन्होंने शिंदे सेना में कोई प्रवेश नहीं लिया है. जिसके चलते शिंदे सेना की अच्छी-खासी किरकिरी हो रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकोले पंचायत समिति के उपसभापति मारोती मेंगाल ने तीन माह पूर्व 26 अप्रैल को अपने कई समर्थकों सहित शिंदे सेना में प्रवेश किया था. पार्टी प्रवेश का यह कार्यक्रम ठाणे में खुद डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति के बीच हुआ था और इस पार्टी प्रवेश में कई गांवों के सरपंच, ग्रापं सदस्य व पंस सदस्य सहित विविध संगठनों के पदाधिकारी का समावेश था. इस शक्ति प्रदर्शन से पार्टी की ताकत बढने का दावा भी किया गया था. परंतु मेंगाल द्वारा पार्टी प्रवेश हेतु दी गई सूची में कई बोगस नामों का समावेश रहने का मामला अब सामने आ रहा है. इस सूची में नाम शामिल रहनेवाले लोगों में से कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि, उन्होंने कोई पार्टी प्रवेश नहीं किया है. साथ ही मेंगाल के पार्टी प्रवेश की भी कोई अधिकृत जानकारी पार्टी की ओर से खुद को नहीं दिए जाने के बाद शिर्डी लोकसभा क्षेत्र के संपर्क प्रमुख बाजीराव दराडे ने स्पष्ट की. साथ ही इसे पार्टी व वरिष्ठ नेताओं की दिशाभूल करनेवाला मामला बताते हुए इस विषय में कठोर निर्णय लिए जाने की जरुरत प्रतिपादित की.
वहीं इस बीच आगामी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस का औचित्य साधते हुए मारोती मेंगाल ने अकोले में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उपस्थित रहने की संभावना जताई जा रही है. परंतु उससे पहले ही मेंगाल द्वारा किए गए पार्टी प्रवेश घोटाले की जिले में जमकर चर्चा शुरु हो गई है. ऐसे में अब पार्टी द्वारा मेंगाल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.





