हिदायत पटेल हत्याकांड में 6 संदिग्धों पर मामला दर्ज
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों का पुलिस स्टेशन में घेराव

अकोला/दि.8- कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायत पटेल केे हत्याकांड में अकोट ग्रामीण पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हमलावर युवक उबेद राजीक उर्फ कालू पटेल को गिरफ्तार किया हैं. अन्य संदिग्ध आरोपियोें की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थक बुधवार को दोपहर में मृतक हिदायत पटेल का शव लेकर अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन पहुंच गए थे. जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक द्बारा आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मोहाला में अंतिम संस्कार किया गया.
हजारों समर्थकों ने इकट्ठा होकर राष्ट्रवादी (अजीत पवार) पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. बद्रुजम्मा, अकोट के पूर्व नगराध्यक्ष संजय बोडखे, जिला परिषद के पूर्व सभापति राजीव बोचे, फाजील आसीफ खां, फारूख आसीफ खां नामक संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन का घेराव किया.
* संदिग्धों के घर के सामने बंदोबस्त
इस प्रकरण में संदिग्ध आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ है. संतप्त भीड और तनावपूर्ण वातावरण को देखते हुए पुलिस ने कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से राकांपा के जिलाध्यक्ष मो. बद्रुजम्मा सहित अन्यों के घर के सामने पुलिस बंदोबस्त तैनात रखा है.
* नार्को टेस्ट की मांग
अकोला पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साजीद खान पठान ने मोर्चे को संबोधित करते हुए आरोपियों की नार्को टेस्ट करने की मांग की.
* एसपी चांडक का आश्वान
अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन में पटेल का शव लाया गया तब हजारों की संख्या में समर्थक जमा हो गए थे. यातायात ठप हो गया था. जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने रिश्तेदार व भीड को आश्वासन दिया. घटना की जांच आईपीएस दर्जे के अधिकारी निखिल पाटिल करेंगे, ऐसा कहा. सभी संदिग्ध आरोपियों का मोबाईल एसडीआर, सीडीआर, वॉट्सअॅप कॉल सहित डिजिटल जांच की जाएंगी. उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.
उपजमंडी बंद
सहकार क्षेत्र के वरिष्ठ सहकार नेता, खविसं के अध्यक्ष हिदायत पटेल का निधन होने के कारण उपजमंडी के अनाज व कपास बाजार को बुधवार को पूरी तरह बंद रखा गया.
आरोपी 13 तक रिमांड पर
गिरफ्तार किए गए आरोपी उबेद पटेल को पुलिस ने बुधवार को अकोट न्यायालय ने पेश कर 13 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है. यह जानकारी अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार किशोर जुनघरे ने दी.
* कोई भी आरोपी छोडा नहीं जाएगा
इस प्रकरण में जो शामिल होगा अथवा मास्टरमाईंड होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. 60 दिनों में चार्जशीट तैयार कर द्रूतगति न्यायालय में उसे दाखिल किया जाएगा. आवश्यकता पडने पर विशेष वकील की नियुक्ति कर न्यायालय को न्याय मिलने के अनुरोध किया जाएगा. आरोपी को कडी सजा होने तक पुलिस शांत नहीं बैठेगी.
– अर्चित चांडक, जिला पुलिस अधीक्षक, अकोला.





