एक माह से लापता युवक का मिला कंकाल
दर्यापुर के येवदा परिसर की घटना

* पैंट की जेब से मिले दस्तावेजों के जरिए हुई मृतक की शिनाख्त
दर्यापुर/दि.27 – समीपस्थ येवदा गांव में रहनेवाला अक्षय धनराज गावंडे नामक 32 वर्षीय युवक विगत करीब एक माह से लापता था. जिसकी हर ओर तलाश की जा रही थी और अब एक माह बाद उसका शव शहानूर नदी के किनारे कंकाल के तौर पर बिखरा हुआ बरामद होने के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. खास बात यह भी रही कि, कंकाल में तब्दील हो चुके उस युवक के शव की शिनाख्त उसके पैंट की जेब से मिले दस्तावेजों के जरिए हो पाई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धनराज गावंडे विगत 21 सितंबर की शाम मेडीकल स्टोर्स पर जाने की बात कहते हुए अपने घर से बाहर निकला था. लेकिन वह उसके बाद से अपने घर लौटा ही नहीं. जिसके चलते उसकी हर ओर खोजबीन करने के बाद परिवार के सदस्यों ने 27 अक्तूबर को येवदा पुलिस थाने में अक्षय की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने अक्षय गावंडे के मोबाइल लोकेशन को खंगालना शुरु किया, परंतु मोबाइल के स्वीपऑफ रहने की वजह से अक्षय गावंडे का कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं करीब एक माह बाद येवदा में शहानूर नदी के किनारे बाराधारी नामक स्थान पर 26 अक्तूबर की सुबह जानवरों की चराई करा रहे चरवाहे को झाडियों के बीच एक नर कंकाल पडा दिखाई दिया, जिसने इसकी जानकारी तुरंत ही येवदा पुलिस को दी. पश्चात पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए कंकाल में तब्दील हो चुके शव के कपडों की तलाशी ली, तो पैंट की जेब से आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद हुए. जिनके जरिए उक्त शव एक माह से लापता रहनेवाले अक्षय गावंडे का रहने की पुष्टि हुई. इस जानकारी के सामने आते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. वहीं येवदा पुलिस के जरिए सूचना मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा सहित न्याय वैद्यक यानि फॉरेन्सिक विभाग के पथक ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच-पडताल करनी शुरु की. साथ ही येवदा पुलिस द्वारा अब इस मामले की जांच-पडताल की जा रही है.
* शहानूर नदी के किनारे बाराधारी नामक स्थान पर झाडियों के बीच से बरामद हुए मानवीय कंकाल पर मौजूद कपडों से बरामद आधार कार्ड व पैन कार्ड पर अक्षय गावंडे का नाम दर्ज है. साथ ही अक्षय के पिता ने भी उन कपडों के आधार पर वह कंकाल अक्षय का ही रहने की पुष्टि की है. क्योंकि उन्हीं कपडों को पहनकर 21 सितंबर को अक्षय गावंडे अपने घर से निकला था. हालांकि, अब पुलिस द्वारा उस कंकाल से कुछ सैम्पल लेते हुए डीएनए टेस्ट भी करवाएगी, ताकि वह कंकाल वाकई में अक्षय गावंडे का ही है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि की जा सके.





