सडक पर दौडती एसटी बस से अचानक उठने लगा धुआं

स में सवार यात्रियों के बीच मचा हडकंप

* परतवाडा रोड पर आष्टी गांव के निकट हुई घटना
अमरावती /दि.17 – विगत बुधवार की रात 8 बजे के आसपास अमरावती से परतवाडा की ओर जाने हेतु निकली अमरावती आगार की एसटी बस में सवार यात्रियों के बीच उस समय हडकंप मच गया, जब सडक पर दौडती बस में से अचानक ही ढेर सारा धुआं उठना शुरु हो गया. इस बात की ओर ध्यान जाते ही चालक ने बस को सुरक्षित तरीके से सडक के किनारे रोका और सभी यात्रि सकुशल बस से नीचे उतर गए. सौभाग्य से इस घटना में कुछ भी अनुचित घटित नहीं हुआ, परंतु आए दिन एसटी बसों के साथ होनेवाली इस तरह की घटनाओं के चलते यात्री काफी संतप्त हो गए थे.
खास बात यह रही कि, बुधवार की शाम बीच रास्ते में धुआं निकलने के चलते रोकी गई बस को यात्रियों ने धक्का लगाते हुए जैसे-तैसे दुबारा शुरु करवाया, तो थोडा आगे जाते ही बस में से एक बार फिर धुआं उठना शुरु हो गया. जिसके चलते बस को दुबारा रोकना पडा और बस में सवार यात्रि एक बार फिर बस से नीचे उतरे, जिन्हें पीछे से आ रही रापनि की इलेक्ट्रीक बस में बिठाकर परतवाडा के लिए रवाना किया गया.
इस घटना को लेकर यात्रियों ने सवाल उपस्थित किया है कि, अमरावती व परतवाडा में जिले के दो सबसे बडे बस डिपो है. जहां पर रापनि बसों की देखभाल व दुरुस्ती के लिए स्वतंत्र वर्कशॉप की भी व्यवस्था है. परंतु इसके बावजूद इन दोनों डिपो की बसों में आए दिन यात्रा के बीच कोई न कोई समस्या व दिक्कत पैदा होती है. जिससे यात्रियों को काफी तकलिफों का सामना ही करना पडता है, इस बात की ओर रापनि प्रशासन द्वारा ध्यान दिए जाने की सख्त जरुरत है.

 

Back to top button