प्रभाग 1 की राष्ट्रवादी उम्मीदवार स्नेहल राउत को रिस्पॉन्स

महिला विकास, युवती सशक्तिकरण पर जोर

* विधायक सुलभा खोडके के नेतृत्व में लड रही चुनाव
* प्रभाग में लाया करोड का विकास फंड और कार्य
अमरावती/दि.8 – शेगांव-रहाटगांव प्रभाग 1 की महापालिका चुनाव उम्मीदवार राष्ट्रवादी की स्नेहल रूतुराज राउत ने महिला विकास और युवती सशक्तिकरण पर जोर देकर चुनाव लड रही हैं. उनकी प्रचार पदयात्रा को बढिया रिस्पॉन्स मिल रहा हैं. उन्होंने विधायक सुलभा संजय खोडके के नेतृत्व एवं विकास फंड से शेगांव- रहाटगांव प्रभाग की बस्तियों में ढेर सारे विकास कार्य करोडो की निधि लाकर करवाए हैं. उनके यजमान रुतुराज राउत 20 वर्षों से राष्ट्रवादी कांग्र्रेस में सक्रिय है. प्रभाग की सभी बस्तियों में उनका अच्छा जनसंपर्क एवं नेटवर्क हैं. बता दे कि इस प्रभाग में दो गांव और 100 से अधिक कॉलोनी समाहित हैं. उसके बावजूद सभी क्षेत्र में स्नेहल राउत का अच्छा परिचय दिखाई दे रहा है. वे प्रभाग में क सीट से उम्मीदवार है.
उन्होंने प्रभाग में सुसज्ज रास्ते, कांक्रीट की सडके, नियमित जलापूर्ति, सिवेज पानी का योग्य निष्पादन और सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया है. उसी प्रकरण स्नेहल राउत ने बताया कि महिलाओं और युवतियों के रक्षण, सक्षीकरण तथा स्वयंरोजगार से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने, युवा पीढी को नई दिशा देकर विधायक कार्यों हेतु प्रोत्साहित करने, वरिष्ठ नागरिको के लिए मनोरंजन केंद्र एवं नाना-नानी स्पॉट साकार करने, जरूरतमंदो को शासन की कल्याणकारी योजनाओं और आर्थिक लाभ की योजनाओं का लाभ दिलाने पर काफी काम करना है. उसी प्रकार शेगांव- रहाटगांव प्रभाग को स्वच्छ- हरित- सुंदर- सुसंस्कारित बनाने पर स्नेहल राउत का जोर है. वे अपने प्रभाग की जनता को उन्नत सुविधाएं देकर पुरे ऐरिया को समृध्द करने का लक्ष लेकर चुनाव लड रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रभागवासियों से अच्छा प्रतिसाद, जनसमर्थन मिल रहा हैं. विधायक सुलभा खोडके का नेतृत्व हैं ही.

Back to top button