संभाग मेंं अब तक बारिश में 54 की मौत, 29 घायल

1 जून से 18 सितंबर तक हुई बारिश से 415 मवेशियोें की हुई मृत्यु

अमरावती दि. 20 संभाग मे 1 जून से 18 सितंबर तक हुई मानसून की भारी बारिश मुसीबत साबित हुई हैं. इस आफत की बारिश में 54 व्यक्ति व 415 छोटे-बडे मवेशियों की मौत हुई. वहीं बारिश से घटित घटनाओं मे 29 लोग घायल हुए. मानसून की अतिसक्रिया के कारण संभाग में 8.39 लाख हेक्टेयर की फसल चौपट हो गई. जिससे सर्वाधिक नुकसान सोयाबीन फसल का हुआ है.
तेज बारिश के बहाव में 812 हेक्टेयर जमीन बह गई तथा 46 हेक्टेयर खेल कीचड से पटे पडे हैं. इस आफत की बारिश में 54 व्यक्ति व 415 छोटे-बडे मवेशियों की मौत हुई. वहीं बारिश से घटित विविध घटनाओं में 29 से अधिक लोग घायल हुए. फसलों के नुकसान की अपडेट जानकारी राज्य सरकार को भेज दी गई हैं.
व्यक्ति मवेशी मौत का मुआवजा वितरण की प्रक्रिया तेजी से निपटाई जा रही हैं. यह ब्योैरा शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय ने दैनिक भास्कर से साझा किया.
राजस्व विभाग ने बारिश में बहे खेत व फसलों के हुए नुकसान का पंचनामा तैयार कर नुकसान का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. जिससे अकेले अमरावती जिले के लिए 108 करोड 71 लाख रूपए का मुआवजा मांगा गया है. और जल्द ही सहायता मिलने की संभावना है. ऐसा निवासी जिलाधीश अनिल भटकर ने बताया

*271 मरे मवेशियों का मुआवजा दिया
संभाग में तेज बारिश के कारण 415 छोटे-बडे मवेशियोे की मौत हुई है. जिनमें से 271 मवेशियों की मौत का मुआवजा वितरण संबंधित पशु पालकोे को दिया गया हैं. अब तक दिए गए मुआवजे में 160 मृत दुधारू जानवरों में से 105 का 38 लाख 65 हजार 500 रूपए मुआवजा वितरित हुआ है. उसी प्रकार158 छोटे मृत दुधारू जानवरों में से 104 का 4 लाख 40 हजार रूपए मुआवजा वितरित किया गया. अन्य मृत 92 बडे जानवरों में से 70 जानवरों की मौत का 16 लाख 99 हजार 600 रूपए का मुआवजा संबंधित पशु पालाकों को दिया गया. शेष पशुधन के नुकसान को लेकर मुआवजा वितरण की प्रक्रिया जारी है.

 

Back to top button