आंदोलन से नहीं, बल्कि संवाद से निकलेगा समाधान

मंत्री बावनकुले ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू को दी सलाह

* सरकार को बताया किसानों के हितों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध
नागपुर/दि.27- राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सरकार सभी सामाजिक घटकों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और किसी भी मुद्दे का समाधान टकराव नहीं बल्कि संवाद के माध्यम से शीघ्र ही निकाल लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आंदोलन की आवश्यकता नहीं, सरकार गंभीर है, ऐसे में सकारात्मक समाधान जल्द सामने आएगा.
मंत्री बावनकुले ने बताया कि किसानों के आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर बच्चू कडू, राजू शेट्टी, महादेव जानकर और डॉ. अजित नवले सहित कई नेताओं से रचनात्मक बातचीत हो चुकी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक जारी है और सरकार इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देख रही है.
* कुणबी जात प्रमाणपत्र पर अनावश्यक भ्रम फैलाना गलत
मंत्री बावनकुले ने बताया कि हैदराबाद गजट में वर्णित कुणबी जात प्रमाणपत्र को आधार मानकर ही सरकारी निर्णय (जीआर) जारी किया गया है, जो पूरी तरह वैध है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति फर्जी प्रमाणपत्र प्राप्त करता पाया गया तो कार्रवाई होगी, लेकिन वास्तविक पात्र कुणबी समाज के किसी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.
* चुनाव संबंधी आरोप पूर्वनियोजित व असत्य
मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा कि कुछ लोग हार की आशंका में पहले से ही आरोपों का माहौल बना रहे हैं, यह केवल राजनीतिक भ्रामक प्रचार है. उन्होंने विश्वास जताया कि महायुती को 51 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होंगे और जनता का समर्थन पूरी मजबूती से उनके साथ है.
* शिंदे की पीएम मोदी से भेंट में कोई आपत्ति नहीं
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री बावनकुले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एनडीए के नेता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट में कुछ भी गलत नहीं है. बल्कि इससे महायुती और अधिक मजबूत हो रही है. उन्होंने धान क्षति के मामलों को लेकर पंचनामा प्रक्रिया भी प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी.

Back to top button