खेत अपने नाम पर करने पिता से मारपीट

धमकाने वाले पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज

दर्यापुर/दि.28 – तुम्हारे हिस्से का खेत मेरे नाम पर कर दो की रट लगातें हुए एक शराबी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ ऐसा कहते हुए एक शराबी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी.
यह घटना दर्यापुर तहसील अंतर्गत शिंगणवाडी में 24 अक्तूबर की रात घटी, इस मामले में दर्यापुर पुलिस ने गणेश रामदास कलसकर (60) की शिकायत के आधार पर नागेश गणेश कलसकर नामक शराबी बेटे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक नागेश कलसकर को शराब पीने की लत है और वह पिता के नाम पर रहनेवाली खेत जमीन को अपने नाम पर करने की बात कहते हुए हमेशा ही अपने पिता के साथ झगडा किया करता था. शुक्रवार 24 अक्तूबर की रात को भी नागेश कलसकर शराब के नशे में चूर होकर अपने घर पहुंचा और खेत को अपने नाम कर देने की बात कहते हुए उसने गणेश कलसकर के साथ झगडा करना शुरू किया. इसके साथ ही पिता को जान से मार देने की धमकी देते हुए उसने गणेश कलसकर के सिर पर कोई वजनी वस्तु दे मारी. जिसके चलते गणेश कलसकर के सिर से खून निकलने लगा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नागेश कलसकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू कद दी.

Back to top button