थाली में झूठा अनाज रखने से बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

शव बोरे में भरकर पूर्णा नदी में फेंका

संग्रामपुर /दि. 20 – थाली में झूठा अनाज रखने के मामूली कारण पर से बेटे ने अपने पिता की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी. पश्चात शव प्लास्टिक के बोरे में भरकर आरोपी ने अपने बेटे की सहायता से पूर्णा नदी में फेंक दिया. यह सनसनीखेज घटना संग्रामपुर तहसील के बोडखा गांव में 13 अगस्त को घटित हुई. लेकिन प्रकरण 19 अगस्त को उजागर हुआ. इस प्रकरण में बहू और आरोपी की पत्नी द्बारा पुलिस में शिकायत किए जाने से आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रामराव तेल्हारकर है. जबकि आरोपी बेटे का नाम शिवाजी तेल्हारकर हैं. बताया जाता है कि पिता ने अपने बेटे को कुछ काम न करने के कारण फटकार लगाई थी. उसी समय थाली में झूठा अनाज रखने की मामूली बात पर से पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया. इस विवाद पर से संतप्त होकर शिवाजी ने कुल्हाडी से अपने पिता के गले और शरीर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी शिवाजी और उसके बेटे कृष्णा ने मिलकर शव प्लास्टिक के बोरे में भरा और पूर्णा नदी में फेंक दिया.इस घटना का शिवाजी की पत्नी को पता चलते ही उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button