महापरिनिर्वाण दिवस पर विशेष अनारक्षित ट्रेनें
मुंबई-नागपुर और मुंबई-अमरावती के बीच सेवा

* बाबासाहेब के अनुयायी जा-आ सकेंगे, सभी प्रमुख स्टेशन पर स्टॉपेज
अमरावती/दि.20- भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस उपलक्ष्य आगामी 6 दिसंबर को मुंबई चैत्यभूमि दादर जाने की अनुयायियों की इच्छा देखते हुए मध्य रेलवे ने अमरावती-मुंबई और नागपुर-सीसीएमटी के बीच अनेक विशेष अनारक्षित गाडियां चलाने की घोषणा की हैं. नागपुर से 4, 5 दिसंबर को विशेष ट्रेने जाएगी. अमरावती से 5 दिसंबर को मुंबई और 7 दिसंबर को मुंबई से अमरावती के लिए विशेष गाडियां रहने की जानकारी रेलवे ने दी है. यह भी बताया कि यात्री गाडियों को बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भूसावल, जलगांव, मनमाड, नाशिक रोड, इगतपूरी, कल्याण, दादर और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में स्टॉपेज रहेंगे.
नागपुर से मुंबई ट्रेन संख्या 01260, 4 दिसंबर को शाम 6.15 बजे नागपुर से प्रस्तान करेंगी. अगले दिन सुबह 10.55 बजे मुंबई पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01262, 4 दिसंबर की रात 11.55 बजे नागपुर से छुटेगी. अगले दिन दोपहर 3.5 बजे मुंबई पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01264 5 दिसंबर को 8 बजे रवाना होकर रात 11.45 बजे मुंबई पहुंच जाएगी. जबकि ट्रेन संख्या 01266 शाम 6.15 बजे मुंबई से छूटेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे मुंबई पहुंचेगी.
अमरावती से 01218 गाडी 5 दिसंबर को शाम 5.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5.45 बजे तडके मुंबई पहुंचेगी. वापसी यात्रा ट्रेन संख्या 01217 , 7 दिसंबर को दोपहर 12.40 बजे प्रस्थान करेगी. रात्री 12.50 बजे ट्रेन अमरावती पहुंचेगी.
मुंबई से नागपुर जानेवाली विशेष ट्रेनों में ट्रेन संख्या 01249, 6 दिसंबर को रात 8.50 बजे मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 11.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01257 यह गाडी 7 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी. रात 12.55 बजे नागपुर पहुंचेगी. अगली ट्रेन 7 दिसंबर को दोपहर 12.35 बजे नागपुर के लिए प्रस्तान करेगी और सुबह 5 बजे नागपुर पहुंचेगी. 8 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12.57 दोपहर 12.20 बजे प्रस्तान करेगी और अगले दिन 4.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेनों के स्टॉपेज का समय भी अपरिवर्तीत रहेगा. ट्रेनों में सोलह सामान्य द्बितीय श्रेणी के कोच और दो गार्ड ब्रेक वैन होगी.





