क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का विद्यार्थी आनंद ले

जीप सीईओे संजीता महापात्र का प्रतिपादन

* जिलास्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ
* ग्रामीण क्षेत्र के तीन हजार विद्यार्थियो ने लिया सहभाग
अमरावती /दि.9 – क्रीडा सांस्कृतिक महोत्सव एक अच्छा मंच हैं. इस मंच का सदुपयोग किया जाना चाहिए क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का सभी विद्यार्थी आंनद ले ऐसा प्रतिपादन जीप सीईओ संजीता महापात्र ने किया. वे जिला परिषद शिक्षण विभाग कि ओर से गुरूवार को आयोजित श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर जिलास्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर उद्घाटक के तौर पर बोल रही थीं.
इस क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षण विभाग के शिक्षणाधिकारी सतीश मुगल ने की तथा प्रमुख अतिथी के रूप में जीप पंचायत विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, उप शिक्षणाधिकारी बालासाहेब रायबोले मंच पर उपस्थित थे. जीप सीईओ महापात्रा ने आगे कहा की विद्यार्थी मिशन स्कॉलारशिप व निपुण. महाराष्ट्र में सफलता हासिल करे परीक्षक स्वप्निल मोरे, आंनद महाजन यह कर्तव्य का पालन करे रहे हैं. कार्यक्रम का प्रास्ताविक उपशिक्षणाधिकारी गंगाधर मोहने ने किया व आभार क्रीडा सयोजक प्रवीण खांडे ने माना ऐसी जानकारी क्रीडा महोत्सव के प्रसिद्धि प्रमुख गुट शिक्षणाधिकारी विनोद गाडे, विनायक लकडे, राजेश सावरकर, शकील अहमद, श्रीनाथ वानखडे हेमंत कुमार यावले ने दी.
इस असवर पर रजनी शिरभाते, निखील मानकर, इमरान खान, क्रीडा संयोजक प्रवीण खांडेरक चांदूर पंचायत समिति के गुट शिक्षणाधिकारी प्रसाद संकपाल, तिवसा पंचायत समिति के गुट शिक्षणाधिकारी डॉ. नितीन उंडे, धामणगांव पंचायत समिति के गुट शिक्षणाधिकारी संदीप बोडखे चिखलदरा पंचायत समिति के गुट शिक्षणाधिकारी भटेसिंग गिरासे, अंजनागांव पंचायत समिति के गुट शिक्षणाधिकारी सुधीर खोडे, चांदुर बाजार पंचायत समिति के गुट शिक्षणाधिकारी नंदकिशोर खरात भातकुली पंचायत समिति के गुट शिक्षणाधिकारी रामेश्वर मालवे, धारणी पंचायत समिति के गुट शिक्षणधिकारी गुणवंत वरघट, विस्तार अधिकारी आदि उपस्थित थे.

Back to top button