सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त छात्रों को किया सम्मानित
एपीए में सीए फेलिसिटेशन प्रोग्राम

* संजय तुलसयान ने की कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना
अमरावती/दि.16-अग्रवाल प्रोफेशनल अकादमी ने हाल ही में अपने अंबापेठ स्थित संस्थान में सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित मुख्य अतिथी सी.ए. संजय तुलसयान ने छात्रों को सम्मानित किया. सीए संजय तुलसयान-आदिलाबाद (तेलंगाना) का पिछले 28 वर्षों में सीए के सभी क्षेत्र मे प्रैक्टिस मे बड़ा नाम है, उन्होंने अपने समय में बी.काम एंव सीए परीक्षा मे रैंक प्राप्त किया है. वह इस समारोह के लिए विशेष तौर पर छात्रों का सम्मान और उत्साह बढाने के लिए आदिलाबाद से अमरावती पधारे. समारोह में सीए फाइनल उत्तीर्ण करने वाली सीए सलोनी जैन, सीए प्रेरना सोनी एवम् सीए फाइनल में पहुंचने वाली रिया गांधी और सीए इंटरमीडिएट का एक ग्रुप पास करने वाली नीती तुलसयान एवं सेजल लढ्ढा को सम्मानित किया गया.
सीए फाउन्डेशन में प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होने वाले पार्थ साबू, नील गांधी, गारवी जयस्वाल, दर्शिता सिंघी, सानिल देशमुख को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. पार्थ साबू ने सीए फाउन्डेशन में 400 में से 338 अंक लाकर अमरावती मे प्रथम पोजिशन और ऑल इंडिया रैंक 19 (एआईआर-19) प्राप्त की है. साथ ही में बिजनेस लॉ में 100 में से 87 अंक लाने वाले भारत में सीए मई 2025 परीक्षा में अव्वल नबंर पर है. सीए संजय तुलसयान ने छात्रों को गिफ्ट और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा, यह सफलता एपीए के शिक्षकों के निरंतर मेंटरिंग और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है, एपीए के सभी शिक्षक किताबी शिक्षा से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलिज देने मे ज्यादा ध्यान देते है और यही उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है।उन्होंने यह भी कहा की एपीए के सी ए आशीष अग्रवाल सदा ही गैजेट्स के उपयोग और शिक्षा में संतुलन बनाए रखने की बात करते है, जो की सीए जैसे उच्चकोटी के कोर्स के लिए अनिवार्य है. साथ में सी.ए. संजय तुलसयान ने कहा की विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनके अभिवावकों और गुरुजनों को जाता है. अग्रवाल प्रोफेशनल अकादमी के सीए आशीष अग्रवाल, ने भी छात्रों को बधाई दी और कहा, हमारे छात्रों ने देशभर में हमारा नाम रोशन किया है. यह सफलता प्राप्त करने में ए पी ए के शिक्षकां द्वारा दी गई कंसेप्चुअल लर्निंग और विद्यार्थियों को दिए गए पारिवारिक माहौल का बहुत बड़ा योगदान है. इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों ने भी अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया. अभिभावकों ने अग्रवाल प्रोफेशनल अकादमी के सभी शिक्षकों सीए आशीष अग्रवाल, सीए वैष्णवी हरकुट, सीए देवेश दोषी, नितिन काकानी, गोविंद मालानी, रेशू खंडेलवाल तथा सी एस निधि अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन ने ही उनके बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाया है. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने छात्रों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.





