मंथन के समर्थक युवकों ने शंकर नगर रोड पर जमकर मचाया उत्पात
हाथों में तलवार और चाकू लेकर दहशत मचाते हुए किए प्रतिष्ठान बंद

* अनेकों के साथ मारपीट और किया पथराव
* तीन कार के शीशे तोडकर किया भारी नुकसान
* राजापेठ पुलिस ने दबोचा 17 लोगों को
* गिरफ्तार आरोपियों में थे नाबालिग, अभी भी कुछ फरार
अमरावती/दि.20 – शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे दिन दहाडे नांदगांव पेठ के बोर नंदी बांध परिसर में सातुर्णा निवासी मन्या उर्फ मंथन पालनकर (18) नामक युवक की सोची समझी साजिश के तहत हत्या कर दी गई. यह हत्याकांड यश रोडगे की हत्या का बदला लेने के लिए किए जाने का पता चलने के बाद रात को 9 से 10 बजे के दौरान मृतक मन्या के समर्थक युवकों ने शहर के राजापेठ थाना क्षेत्र में काफी उत्पात मचाया. इन युवकों ने शंकर नगर रोड पर हाथों में तलवार और चाकू लेकर दहशत मचाते हुए प्रतिष्ठानों को बंद करने के अलावा भारी पत्थरबाजी की और तीन कार के शीशे तोड दिए. चारों तरफ अफरातफरी मची हुई थी. राजापेठ पुलिस ने तत्काल एक्शन मोड पर आते हुए देर रात तक आतंक मचानेवाले 17 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें 6 नाबालिगों का समावेश है. अभी भी इस प्रकरण में कुछ आरोपी फरार बताए जाते हैं. गिरफ्तार 17 आरोपियों में से 3 आरोपियों को क्राईम ब्रांच के दल ने पकडा. इस घटना से संपूर्ण परिसर में दहशत का माहौल था.
जानकारी के मुताबिक गत रात 9 से 10 बजे के दौरान 25 से 30 युवक दुपहिया पर सवार होकर शंकर नगर रोड पर पहुंचे. इन युवकों के हाथों में तलवारे और चाकू थे. शंकर नगर रोड पर पहुंचते ही इन हुडदंगियों ने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. शुरूआत में इन्होंने स्वस्तिक नगर रोड, नवाथे और गोपाल नगर में ही आतंक मचाया. पश्चात शंकर नगर रोड पर पहुंचकर खुले प्रतिष्ठानों को बंद करने की चेतावनी देते हुए सडकों पर खडे वाहनों की तोडफोड शुरू कर दी और जमकर गालीगलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. चार कार की तोडफोड करने के बाद परिसर में युवकों की उत्पात को देखते हुए अफरातफरी मच गई. सभी तरफ दहशत का वातावरण था. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे थे. अचानक हुए इस उत्पात से व्यापारी और स्थानीय नागरिकों में भय का वातावरण था. घटना की सूचना मिलते ही राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. साथ ही क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाला दल भी वहां पहुंच गया. पुलिस के पहुंचते ही बाईक पर सवार दंगाईयों में भगदड मच गर्ई. पुलिस ने परिसर में सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. रात को कडी ठंड में भी सभी तरफ दहशत का वातावरण था. पुलिस ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 17 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार कुछ आरोपी अभी भी फरार है. जिनकी तलाश में छापेमारी शुरू हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पूरी रात परिसर में पुलिस बंदोबस्त तैनात रखा था.
* गिरफ्तार आरोपियों में 6 नाबालिग
राजापेठ और क्राइम ब्रांच पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी और कुछ ही घंटो में 17 आरोपियों को दबोच लिया. इनमे से तीन आरोपियों को क्राईम ब्रांच के दल ने और 14 आरोपियों को राजापेठ पुलिस ने दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिषेक हेमराज सूर्यवंशी, ओम दीप बावरी, अजय चंद्रभान मोहोड, विशाल विश्वनाथ गोटेफोडे, आयुष राहुल चक्रे, जय नंदू वानखेडे, गणेश उर्फ घंट्या प्रकाश लांडगे, प्रेम श्याम चिलके, सूरज सदानंद तायडे, अनिकेत देवानंद वरघट, प्रेम विजय वानखेडे व 6 नाबालिगों का समावेश हैं.
* आरोपी मृतक मन्या के समर्थक
राजापेठ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात तीक्ष्ण हथियारों के साथ मचाए आतंक और दहशत के मामले में गिरफ्तार 17 आरोपी मृतक मन्या उर्फ मंथन पालनकर के समर्थक बातए जाते हैं. इन आरोपियों को अपने साथी मन्या की हत्या यश रोडगे का बदला लेने के लिए उसके साथियों द्बारा किए जाने का पता चला. पश्चात उन्होंने जमकर रात के अंधेरे में नंगा नाच करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने तत्काल एक्शन मोड मे आकर इन हुडदंगियों को गिरफ्तार कर लिया. अभी भी कुछ फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस प्रशासन ने दो टूक शब्दो में कहा कि शहर की शांति भंग करनेवालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
* रवि राणा पहुंचे घटनास्थल
शंकर नगर रोड पर युवकों द्बारा जमकर पथराव, वाहनों की तोडफोड किए जाने की घटना के बाद परिसर में काफी भागदौड मच गई थी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. कुछ लोग विधायक रवि राणा के निवासस्थान गंगा सावित्री में घुस गए, तब विधायक रवि राणा तत्काल बाहर निकले और पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, राजापेठ, क्राईम ब्रांच, कोतवाली, पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई. भारी संख्या में क्षेत्र में पुलिस बल तैनात हो गया. रवि राणा ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए इस घटना की कडी निंदा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उत्पात मचाने वाले ऐसे गुंडो की गुंडागर्दी खत्म करने के लिए उन्हें सडक पर लाकर नागरिकों के सामने खाकी वर्दी का रौब दिखाना चाहिए, ताकि दोबारा कोई भी गुंडा ऐसी हरकत करने की भी सोच न सके.





