सुरेखा लुंगारे का संत गाडगेबाबा पीडीएमसी प्रभाग से चुना जाना तय

बीजेपी पैनल के साथ तूफानी प्रचार

* घर- घर संपर्क में लोगों ने दिया प्रतिसाद
अमरावती/ दि. 13- महापालिका प्रभाग 2 संत गाडगे बाबा पीडीएमसी से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुरेखा दिगांबर लुुंगारे, विनोद तानवेस, स्वाती अमोल निस्ताने और बादल कुलकर्णी का प्रचार चरम पर पहुंचा एवं प्रभाग से बीजेपी की विजय के दावे किए जा रहे हैं.
सुरेखा लुंगारे ने अपने पिछले कार्यकाल में भी प्रभाग में 17 करोड से अधिक फंड के कार्य करवाए. पीडीएमसी प्रभाग के भवानी परिसर, 7 बंगला, आरोग्य कॉलोनी, गुरूकृपा कॉलोनी,संकल्प नगर, तपोवन,माधवी विहार, मार्डी रोड विकास से दूर थे. वहां प्राथमिकता से मूलभूत सुविधाओं से लेकर कल्पक योजनाओं को उन्होंने साकार किया. उसी प्रकार क्षेत्र के प्रत्येक सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में उनका सहभाग रहा है. वे पिछले कार्यकाल में मिनी महापौर अर्थात झोन सभापति भी बनी थी. इस माध्यम से भी प्रभाग विकास के कई काम उन्होंने तीव्रता से करवाए.
सुरेखा लुंगारे ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला गैस योजना और अब लाडली बहन योजना का प्रभाग की महिलाओं और लोगों को भरपूर लाभ दिलवाया. बीजेपी ने भी उन पर पुन: विश्वास दर्शाया है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों बादल कुलकर्णी, विनोद तानवेस, स्वाति निस्ताने के साथ जोरदार प्रचार कर प्रभाग में बीजेपी की हवा बनाई गई है. अब लोग दावा कर रहे है कि यहां से भाजपा प्रत्याशियों की विजय तय है.

Back to top button