10 हजार की रिश्वत लेते धरा गया परीरक्षण भूमापक
यवतमाल जिले के रालेगांव की घटना

यवतमाल/दि.6- यवतमाल जिले के रालेगांव स्थित भूमि अभिलेख उपाधीक्षक कार्यालय में कार्यरत परीरक्षण भूमापक अजय नारायण देशमुख (50) को एक शिकायतकर्ता व्यक्ति से 10 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए भ्रष्टाचार प्रतिबंधक दल ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद अजय देशमुख के खिलाफ रालेगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरु की गई.
इस संदर्भ मेें दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता के पुश्तैनी मकान के संपत्ति पत्र से उसकी दिवंगत मां के नाम को कम करने हेतु परीरक्षण भूमापन अजय देशमुख ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत एसीबी से शिकायतकर्ता द्वारा की गई. पश्चात एसीबी के दल ने मामले की जांच करते हुए अपना जाल बिछाया और 10 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए अजय देशमुख को रंगेहाथ धर दबोचा.
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो अमरावती परीक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन शिंद्रे व पुलिस उपाधीक्षक उत्तम नामवाडे के मार्गदर्शन में यवतमाल एसीबी के पुलिस निरीक्षक अर्जुन धनवट, पोहेकां अतुल मते व अब्दूल वसीम, नापोका सचिन भोयर, सुधीर कामले, राकेश सावसाकले, गोवर्धन वाढई तथा चालक श्रेणी पीएसआई संजय कामले के दल द्वारा की गई.





