सुशील रघुवंशी का पुलिस स्टेशन के सामने अनशन

निरज अर्बन को-ऑप. सोसायटी घोटाला प्रकरण

अचलपुर /दि.7 -अचलपुर शहर में निरज अर्बन को-ऑप. निधि लिमिटेड के घोटाले के कारण पीडितों में तीव्र रोश व्याप्त है और वे सडकों पर उतरने लगे है. खातेदार और कर्मचारियों को न्याय मिलने की मांग को लेकर अचलपुर निवासी सुशील सुनील रघुवंशी (21) ने पुलिस स्टेशन के सामने बुनियादी अनशन शुरू किया है. बुधवार 6 अगस्त को उनका अनशन का दूसरा दिन था. रघुवंशी यह बैंक के दैनंदिन आरडी एजेंट दिपेंद्र शेंगर के रिश्तेदार है.
निरज अर्बन को-ऑप. बैंक के व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज करने सहित अन्य चार मांगे पूरी न होने से सुशील रघुवंशी ने 5 अगस्त से पुलिस स्टेशन के सामने अनशन शुरू किया है. अचलपुर पुलिस ने रघुवंशी की बुधवार को वैद्यकिय जांच की है. निरज अर्बन को- ऑप. बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस व आर्थिक अपराध शाखा द्बारा लापरवाही बरती गई. अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, ऐसा रघुवंशी का कहना है. शिकायत के मुताबिक निरज को-ऑप. बैंक लि. की स्थापना 3 जनवरी 2024 को हुई. दिपेंद्र शेंगर अचलपुर शाखा में आरडी एजेंट थे. शाखा प्रमुख चेतन कृष्णकुमार अग्रवाल और संचालक मंडल के सदस्य युवराज भगवान गिर्र्‍हे, आकाश बोबडे, सौरभ डाखोडे और निकिता गिर्र्‍हे ने खातेदारों से एफडी, डेली कलेक्शन और डीडी के नाम पर भारी रकम जमा की. शिकायत पर तत्काल कार्रवाई कर शाखा प्रमुख व घोटाले के आरोपियों को गिरफ्तार कर खातेदारों के पैसे लौटाने तथा आर्थिक अपराध शाखा के लापरवाही की जांच करने की मांग अनशनकर्ता ने की है. इस प्रकरण में अचलपुर पुलिस ने 2 अगस्त को बीएनएस की धारा 316 (5) , 318 (2), 318 (4), 3 (5) व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक अजीत राठोड मामले की आगे जांच कर रहे है. मांग पूर्ण होने तक आंदोलन शुरू रखने की चेतावनी सुशील रघुवंशी ने दी है.

* पैसे अब तक नहीं मिले
मैं हर दिन 300 रुपए बैंक में जमा करता था. मेरे 40 हजार रुपए बैेंक में हैं. बैंक बंद होने से पैसे अब तक नहीं मिले.
– रोहित शर्मा, व्यापारी, अचलपुर

* अचानक शाखा बंद कर सभी फरार
मैं खुद खातेदारों से पैसे जमा करता था और कुल 5 लाख 14 हजार 600 रुपए शाखा प्रमुख को सौंपे थे. लेकिन अचानक शाखा बंद कर सभी लोग फरार हो गए है.
– दिपेंद्र शेंगर, अनशनकर्ता का रिश्तेदार

 

Back to top button