विधायक पडलकर पर करें कार्रवाई
ईसाई समाज की मांग

* धर्मांतरण के आरोप सरासर झूठे
अमरावती/ दि. 18 – शहर के ईसाई समाज ने जबरन और लालच में धर्मांतरण करवाने के आरोपों को सिरे से खारिज कर वीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर पर कार्रवाई करने की मांग राज्य शासन से की है. पडलकर ने कथित रूप से पिछले दिनों ईसाई समाज के लोगों पर हमले करने के लिए उकसाया था. इस प्रकार का आरोप किया जा रहा है. इसी संदर्भ में आज दोपहर पत्रकार परिषद में ईसाई समाज ने अपना पक्ष रखा. इस समय रेव्ह. डी. मनोहरे, मेजर प्रकाश तंतरपाले, रेव्ह. टी. एस. लव्हाले,रेव्ह. ई.डी. मकासरे, रेव्ह. अरविंद जवंजाल, प्रेम खंडारे, रेव्ह. सुनील गहलोद मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि गत कुछ दिनों से राज्य में ईसाई समाज के खिलाफ जहर उगला जा रहा है . जिससे ईसाई समाज डरा हुआ है, दबाव में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक पडलकर सहित कुछ नेतागण लगातार ईसाई धर्म प्रचारकों के बारे में दुराग्रह रखते हुए बयान दे रहे हैं. जबकि यह धर्म प्रचारक केवल अपने धर्म का प्रचार करते हैं. समाज में अच्छी बातें फैलाते हैं. प्रभु यीशू का संदेश सामान्य तक, दीन -दुखियों तक पहुंचाने का दिन रात प्रयत्न करते हैं. उनके काम को धर्मांतरण का नाम देकर उनके कार्य को आहत किया जा रहा है. इस प्रकार का आरोप करते हुए उक्त ईसाई धर्मावलंबियों ने सरकार से त्वरीत गंभीर दखल लेने की मांग की. यह भी कहा कि नेताओं को भान रखकर वक्तव्य करना चाहिए.





