नवनीत राणा को धमकी देनेवाले पर करें कडी कार्रवाई
भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों ने थानेदार को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर /दि. 12 – पूर्व सांसद नवनीत राणा को सोशल मीडिया पर अश्लिल गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देनेवाले अंजनगांव सुर्जी के आरोपी पर कडी कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी के सैंकडो पदाधिकारियों ने दर्यापुर के थानेदार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि यह धमकी केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि लोकतंत्र व्यवस्था पर सिधा हमला है. आरोपी के इस कृत्य ने कानून सुव्यवस्था को गंभीर चुनौती दी है. समाज में दहशत फैलाने का प्रयास रहने से आरोपी पर कडी कार्रवाई कर उसे सजा दिलवाने की मांग इस अवसर पर की गई. जनता के प्रतिनिधि को इस तरह की धमकी देना यह लोकतंत्र का गलाघोंटने जैसा कृत्य रहने से सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इस घटना की तीव्र शब्दों में निंदा की. पुलिस प्रशासन द्बारा इस प्रकरण में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी इस अवसर पर दी गई. ज्ञापन सौंपनेवालों में मदन पाटिल बायस्कार, सुभाष हरणे, भरत शुक्ला, अमोल कोरडे, प्रशांत धांडे, अशोकराव होले, गुड्डू पाटिल कोकाटे, रवींद्र राजपूत, राहुल गावंडे, करण ठाकरे, मंगेश ठाकरे, दादाराव खरड, अण्णजी डोंगरे, शरद पाचडे, प्रशांत काले, किरण श्रीराव, तुषार कडू, अनिल साखरे, आशीष बिजवे, तृप्ती राउत, सुषमा पाचडे, भाग्यश्री राजपूत, शोभा ठाकरे, संगीता इकिरे, वर्षा बायस्कर, नंदकिशोर टेटू, रोहित धुराटे, सागर मलीये, श्रीधरराव पवार, अविनाश गहले, गोपाल वसु, मंगेश रायपुरे, अंकुश रहाटे, सोपान सरोकार आदि का समावेश था.





