वनबंधू परिषद का पदग्रहण समारोह

ओमप्रकाश नावंदर बने अध्यक्ष

अमरावती/दि.9 -स्थानीय होटल ग्रेस इन में वनबंधु परिषद के पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. पदग्रहण समारोह की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लप्पीभैया जाजोदिया ने की. जिसमें ओमप्रकाश नावंदर की वनबंधु परिषद के अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से नियुक्ती की गई. नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर ने सभी को धन्यवाद देते हुए आगामी दो वर्ष का कार्यकाल प्रामाणिकता के साथ निभाने का आश्वासन दिया और अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की.
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष चंद्रकुमार जाजोदिया, संरक्षक एड. आर.बी. अटल, संरक्षक ठाकुरदास लड्ढा, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप पोपट, सचिव सुमित कलंत्री, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा, उपाध्यक्ष श्याम पिंजानी, उपाध्यक्ष सुर्यप्रकाश मालानी, सहसचिव संजय जाजू, कोशाध्यक्ष सुरेंद्र श्रोती,सहकोषाध्यक्ष सीए वृंदा अटल, वनयात्रा प्रमुख अनिलसिंह गौतम, वनयात्रा सहप्रमुुख मनोज जयस्वाल, स्वास्थ्य समिति के डॉ. अरूण मोेंढे, डॉ. समीर केडिया, डॉ. राजेंद्र राठी , कलेक्शन समिति के सत्यनारायण अग्रवाल, मधुसूदन करवा, राम छुटलानी, एड. राजेश राठी, एड. देवकिसन टवानी, अंचल प्रभारी प्रकाश तेटू, विवेक राठी, घनश्याम वर्मा, खेलकूद प्रमुख डॉ. राकेश बडगुजर उपस्थित थे.
सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों का संस्थापक अध्यक्ष लप्पीभैया जाजोदिया ने अभिनंदन करते हुए कहां कि समविचारी सदस्यों को इस अभीयान से जोडा जाएगा और कार्यकारिणी का विस्तार जल्द किया जाएगा. इस दौरन वर्ष 2022 से 2025 तक वन बंधु परिषद अमरावती चैप्टर के अध्यक्ष लप्पीभैया जाजोदिया के कार्यकाल में किए गए उल्लेखनिय कार्यों का वर्णन सचिव सुमित कलंत्री ने प्रस्तुत किया. उनके कार्यकाल में उनके सहयोग से दो स्वास्थ्य जांच शिविर तथा मुफ्त दवाईयों का वितरण मातोश्री वृध्दाश्रम भानखेडा तथा मधुबन वृध्दाश्रम कोंडेेश्वर रोड में धन्वंतरी सहकारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम की सहयोग से पूर्ण किए गए साथ ही लप्पीभैया के सहयोग से 11 वृध्दों की आखों के ऑपरेश धन्वंतरी अस्पताल में किए गए.
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष श्री गोविंददेव गिरीजी महाराज का आगमन 3 जून 2024 को शहर में हुआ था. उनका भव्य स्वागत भी लप्पी भैया के नेतृत्व में अमरावती चैप्टर के पदाधिकारियों द्बारा डॉ. राहुल हरकुट के निवास पर किया गया था. उस वक्त गोविंददेव गिरीजी ने बताया था कि वह वनबंधू परिषद के राष्ट्रीय सलाहगार है तथा वनबंधू परिषद के कार्यों को बहुत अच्छे से जानते है. और इस महान कार्य के लिए और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए लप्पीभैया की टीम द्बारा जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए उन्होंने अपना आशिर्वाद दिया था.
अगस्त 2024 में बैंगलोर में वनबंधु परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था इस अधिवेशन में भारतवर्ष के कुल 37चैप्टर के पदाधिकारी उपस्थित थे.अमरावती चैप्टर को सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग चैप्टर ऑफ इंडिया का सम्मान प्राप्त हुआ था. तथा लप्पीभैया और अमरावती चैप्टर का भव्य स्वागत किया गया था. इसके अलावा आदिवासी बच्चाेंं को पोषक आहार प्राप्त हो. इस संंकल्प को दोहराते हुए एकल विद्यालय के मेलघाट स्थित 4500 बच्चों को फल्लीदाना चिक्की का वितरण सभी सदस्यों के हस्ते किया गया.
फरवरी 2025 में उडिसा राज्य के भुनेश्वर में स्थित एकल विद्यालय की राष्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा संपन्न हुई. इस स्पर्धा में अमरावती चैप्टर अंतर्गत मेलघाट में चलनेवाले एकल अभियान के विद्यार्थी साहिल दाते को कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था. यह अमरावती के लिए गर्व की बात रही. इस तरह के अनेक समाज उपयोगी उपकरण लप्पीभैया के दो वर्ष के कार्यकाल में पूर्ण किए गए. कार्यक्रम के अंत में लप्पीभैया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नई कार्यकारिणी को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. स्नेहभोजन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

Back to top button