रतना डेंडूले को जन्मदिन की बधाई देने तांता

विधायक संजय खोडके ने भी दी शुभकामना

अमरावती/ दि. 7 – पूर्व पार्षद तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर उपाध्यक्ष, सामाजिक व क्रीडा क्षेत्र में तत्पर रहनेवाले, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पतवार पूर्व पार्षद रतन डेंडूले पहलवान का जन्मदिन शनिवार को विविध उपक्रमों के बीच मनाया गया. रतन डेंडूले के हाथों शिवभक्त मंदिर में सुबह के दौरान पूजा-अर्चना व विधिविधान के साथ अभिषेक किया गया. पश्चात शुभेच्छा का दौर शुरू हुआ. सुबह से ही अंबागेट स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर चहेतों की भीड शुभकामना देने के लिए उमड पडी थी. विधायक संजय खोडके के विधायक सुलभा खोडके ने भी पुष्पगुच्छ देकर रतन डेंडूले को बधाई दी. उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व पार्षद भूषण बनसोड, अविनाश मार्डीकर, जीतू ठाकुर, नीलेश शर्मा, गोलू पाटिल, अनिल शिरभाते, सागर शिरभाते, समीर पाचकवडे, नरसिंग यादव, बाबू यादव, बालू लोहारे, संतोष चावरे, राजा डेंडूले, जनजागृति क्रीडा व सामाजिक संस्था के नरेश सोनवाल, मंगेश डीके, आकाश डेंडूले सहित सैकडों का समावेश रहा.
* मित्र परिवार की ओर से काटा केक
रतन डेंडूले के जन्मदिन पर मित्र परिवार की ओर से उनके जनसंपर्क कार्यालय पर केक काटा गया. इस अवसर पर डेंडूले परिवार के सदस्य उपस्थित थे. समर्थकों ने पुष्पमाला, शाल स्मृतिचिन्ह देकर भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. बारिश के बावजूद जनसपंर्क कार्यालय पर तांता लगा रहा.

 

Back to top button