बडनेरा में शिक्षिका लगाई फांसी

आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चला

* घटना के चलते उपनगर में सनसनी, जांच जारी
अमरावती /दि.27- नईबस्ती बडनेरा के लकडगंज परिसर में रहनेवाली 27 वर्षीय युवती ने गत रोज अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाकर आत्महत्या करनेवाली युवती का नाम रणदीपकौर सेवासिंह रियाड बताया गया है. जो अमरावती के साईनगर स्थित एक नामांकित इंग्लिश स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत थी. साथ ही चांदुर रेलवे के एक कॉलेज से एमएससी प्रथम वर्ष की पढाई भी कर रही थी. ऐसे में उच्च शिक्षित रहने के साथ ही शिक्षिका के तौर पर कार्यरत रहनेवाली युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के चलते पूरे बडनेरा उपनगर परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं अब तक उक्त युवती द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने के पीछे की वजह ज्ञात नहीं हो पाई थी. बडनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रणदीपकौर इससे पहले अमरावती शहर के ही एक निजी कोचिंग क्लासेस में पढाने का काम किया करती थी और कुछ समय बाद उसने साईनगर परिसर स्थित इंग्लिश स्कूल में अध्यापन का काम करना शुरु किया था. लेकिन विगत 1 अक्तूबर को रणदीपकौर ने अचानक ही उस स्कूल की नौकरी को छोड दिया था और वह तब से अपने घर पर ही रहा करती थी, रणदीपकौर के परिवार में माता-पिता के साथ ही एक बडी बहन और दो छोटे भाई भी है. पता चला है कि,रणदीपकौर के लिए रिश्ता देखने हेतु उसके माता-पिता एक बेटे को साथ लेकर मुंबई गए हुए थे. वहीं 16 वर्षीय छोटा भाई रणदीप कौर के पास ही था. शनिवार की रात दोनें भाई-बहन घर के सामने के कमरे में सोये हुए थे. पश्चात रविवार की सुबह जब रणदीपकौर का भाई नींद से जागा, तो उसे अपनी बहन कहीं पर दिखाई नहीं दी. तब उसने घर के अन्य कमरों में जाकर देखा, तो वह एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी. यह नजारा देखकर भयभीत हुए उसके भाई ने तत्काल पडोसियों को इसकी जानकारी दी. पश्चात बडनेरा पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. घटना की जानकारी मृतक के माता-पिता को दी गई. जिसके बाद वे लोग आज सोमवार 27 अक्तूबर की सुबह मुंबई से बडनेरा पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी की. परंतु अब तक रणदीपकौर की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.
* रणदीप के मोबाइल से मिल सकते हैं कुछ अहम सुराग
विशेष उल्लेखनीय है कि, पुलिस को मौके से रणदीपकौर का कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते रणदीपकौर द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए रणदीपकौर के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है. जिसका सीडीआर खंगालने के साथ ही पुलिस द्वारा रणदीपकौर के सोशल मीडिया अकाउंट एवं मैसेंजिंग एप को भी खंगाला जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, पिछले कुछ दिनों के दौरान रणदीपकौर किन-किन लोगों के संपर्क में थी और कहीं किसी व्यक्ति के साथ हुई किसी बातचीत के चलते वह किसी तरह के तनाव में तो नहीं थी. साथ ही साथ पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि, आखिर रणदीपकौर ने विगत 1 अक्तूबर को किन वजहों के चलते अपनी शिक्षिका वाली नौकरी को छोडा था.

Back to top button