अभिनंदन बैंक में शिक्षक सम्मान समारोह

मुंबई के आयकर आयुक्त चांदेकर रहे उपस्थित

* शिक्षकोे का शाल व प्रमाणपत्र प्रदान कर किया सत्कार
अमरावती /दि. 13 स्थानीय अभिनंदन बैंक के अभिनंदन हाइट्स कैंप रोड मुख्य शाखा में शिक्षक दिवस पर शिक्षको के सम्मान समारेाह का आयोजन अभिनंदन बैंक व शांतिलाल मुथा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था. सम्मान समारोह की अध्यक्षता एड. विजय बोथरा ने कि तथा उद्घाटन मुबई के आयकर आयुक्त चांदेकर के हस्ते किया गया. समारोह में सुदर्शन गांग, कवरीलाल ओस्तवाल, किशोर बोकरिया, भारतप्रकाश खजांची, सीए श्रेणिक बोथरा मंच पर उपस्थित थें.
समारोह में सभी उपस्थित मान्यवरों का शॉल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. वहीं शिक्षक दिवस पर आयोजित सत्कार समारोह में विविध शाला व महाविद्यालय के शिक्षको का शॉल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर उद्घाटन आयुक्त चांदेकर ने कहां कि अभिनंदन बैंक में आयोजित गुरूजनों के सत्कार समारोह के लिए मुझे आंमत्रित किया गया है. इसका मुझे बहुत आंनद हो रहा हैं. तथा सत्कारमूर्ति प्राचार्य बाबा राउत ने अपने संबोधन में कहां कि शिक्षकों का बैंक से सीधा संबध नहीं आने पर भी बैंक ने शिक्षको का सम्मान किया. यह कार्य सराहनीय ही नही बल्कि पुरे समाज के सामने एक आदर्श स्थापित करने वाला कार्य हैं.
सत्कार समारोह का संचालन व प्रस्ताविक बैंक के अधिकारी शिवाजी देठे ने किया. व समारोह को सफल बनाने बैंक के सोनपरोते, भागर्वे, वैद्य, ओक, जोगदंड ने अथक प्रयास किए बैंक द्वारा सम्मानित किए गए शिक्षको में प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, प्राचार्य बाबा राउत, प्राचार्य डॉ. शोभा रोकडे, प्राचार्य डॉ. दिलीपसिंग खांबरे, प्राचार्य विवेक मोहाड, प्राचार्य दादाराव दाभाडे, प्राचार्य एस. वी. शिरभाते, प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख, डॉ. विजयकुमार भांगडिया, प्राचार्य नवनाथ इंगोले, प्राचार्य संजय खडसे, मुख्याध्यापक दिलीप सदार, जीवन गोरे, काशीनाथ फुटाने, दिलीप कडू, प्रा. प्रभाकर ढोमणे प्रा. डॉ. वामन जवंजाल, प्रा. डॉ. नरेशचंद्र काठोले, प्रा.डॉ. संजय काले, प्रा. डॉ. सतोष बनसोड, आई .एम. सैय्यद, पी. बी. इंगले, संदीप आकेालकर, डॉ. पंजाब पाटिल, शहजान सिद्धिकी, विनाोद इंगले, महेंद्र शिंदे, राजेंद्र पचगाडे, जयकिरण तिडके, डॉ. अनिल खिरय्या, प्रा. अतुल पाटिल, राम पवार, प्रदीप नानोटे, नंदकिशोर नवरे, प्रतिभा उमेकर, प्राचार्य पद्मा ठाकरे, भावना पसारकर, डॉ. सुृनीता बालापुरे, मंदा पाटिल, दमयंती उमेकर, निशा गोसावी, चंदन ओस्तवाल, शिला धोटे व प्रणीत देशमुख का समावेश रहा.

Back to top button