ढोंगी साधु का आतंक, सोने की अंगूठी और 600 रुपए गटके

चांदूर रेलवे की घटना, संपूर्ण घटना सीसीटीवी में कैद

अमरावती (चांदूर रेलवे)/ दि.17 – अमरावती शहर के बच्छराज प्लॉट के एक व्यापारी की 20 ग्राम की सोने की चैन दो ढोंगी साधुओं ने ऐंठ ली थी. 13 जून को यह घटना घटित हुई थी. ऐसा ही एक मामला चांदूर रेल्वे के ढोले कॉम्प्लेक्स में घटित हुआ. यहां एक ढोंगी साधू ने व्यापारी की अंगूठी चुरा ली. यह बात ध्यान में आते ही उस ढोंगी साधु ने अंगूठी और 600 रुपए गटक लिए. चोरी और फर्जीवाडे की यह घटना भी 13 जून को दोपहर में घटित हुई.
इस प्रकरण में चांदूर रेल्वे के प्रशांत (53) की शिकायत पर पुलिस ने 15 जून को ढोेंगी साधू के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है. प्रशांत का चिकित्सालय है. 13 जून को दोपहर में वह चिकित्सालय में थे तब 40 से 45 वर्ष की आयु का और 6 फुट लंबा एक व्यक्ती पहुंचा. भगवे वस्त्र में इस जालसाज के पास कमंडल भी था. उसने दक्षीणा मांगी. इन्कार करने पर उसने प्रशांत के हाथ में कुछ चावल (अक्षद) दिए. उस चावल के तत्काल फुल, बादाम और रूद्राक्ष हो गए. इतने में उसने शिकायतकर्ता के हाथों में पहनी 5 ग्राम की सोने की अंगूठी निकाल ली और 600 रुपए नकद ले लिए. पूछे जाने पर उसने वह गटक लिए.
* दोनों घटना एक जैसी
अमरावती और चांदूर रेल्वे की घटना एक जैसी है. दोनों घटना 13 जून को दोपहर में हुई. घटना के ढोंगी साधूओं के वस्त्र भी एक जैसे रहने की बात सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुई है. इस कारण चांदूर रेल्वे और अमरावती शहर के व्यापारी को हाथ सफाई से लुटनेवाले एक ही ढोगी साधू रहने का अनुमान लगाते हुए पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की है.
* आरोपी सीसीटीवी में कैद
15 जून को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. साधू के भेष में रहा जालसाज सीसीटीवी में कैद हुआ है. पुलिस की जांच जारी है.
– अजय आकरे, थानेदार चांदूर रेल्वे

Back to top button