दलाल को लूटनेवाला आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 2-बस डिपो से रेलवे स्टेशन की तरफ पैदल जा रहे 42 वर्षीय दलाल को अज्ञात दुपहिया चालक ने 30 जून की शाम लूट लिया था. इस प्रकरण मेें कोतवाली पुलिस ने संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नकद 17 हजार और दुपहिया सहित 87 हजार रूपए का माल जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नालसापुरा निवासी आबिद खान आदिल खान (35) है.
जानकारी के मुताबिक अकोला के सावतराम बगीचा परिसर निवासी पंकज कमलकिशोर अग्रवाल (42) यह अनाज का दलाल है. वह नवल जैन नामक व्यवसायी के यहां सोयाबीन के सेम्पल की जांच कर दलाली का काम करता है. 30 जून को सुबह 7 बजे वह कारंजा घाडगे गाडी भरने के लिए गया था. इस कारण उसे मालिक ने 17 हजार रूपए दिए थे. बारिश रहने के कारण ट्रक में माल न भरे जाने से मालिक ने पंकज को वापस अकोला बुलाया. इस कारण वह अकोला जाने के लिए अकोला बसस्टैंड से रेलवे स्टेशन की तरफ पैदल जा रहा थ तब एक दुपहिया पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों को पंकज अग्रवाल ने पूछा कि रेलवे स्टेशन कहा है. दोनों युवकों ने स्टेश सामने ही है, ऐसा कहते हुए उसे गाडी पर बैठाया. पश्चात उसे एक गली में ले गये और दुपहिया खडी कर पीछे बैठे युवक ने उसका मुंह दबाया और जेब से 17 हजार रूपए निकाल लिए. पंकज अग्रवाल ने चीखना शुरू किया तब वाहन चालक वहां से भाग गया. लेकिन दूसरे व्यक्ति को नागरिकों ने पकड लिया. पंकज अग्रवाल ने उसका फोटो मोबाइल से खींचा और गाडी का नंबर भी ले लिया.् एम.एच.27/ सीएस- 5769 क्रमांक की सूजूकी एक्ससेस मोेपेड गाडी की जानकारी पंकज ने कोतवाली थाने में दर्ज की. इस जानकारी के आधार पर कोतवाली के पुलिस उपनिरीक्षक गिते ने जांच शुरू करते हुए मिली जानकारी के आधार पर आरोपी आबिद खान आदिल खान को कब्जे में लेकर उसके पास से लूटे हुए 17 हजार रूपए नकद और घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित 87 हजार रूपए का माल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई उप निरीक्षक विजय गिते, रंगराज जाधव, हे.कॉ. हरीश बुंदेले, प्रमोद हरणे, आकाश इंगोले और चालक आनंद यादव ने की.





