चेक जमा करने के कुछ ही घंटे में आ जाएगी राशि
4 अक्तूबर से लागू होगी नई व्यवस्था

अमरावती/ दि. 14- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) चार अक्तूबर से बैंकों में चेक जमा किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर उसके समाशोधन के लिए एक नई व्यवस्था शुरू कर रहा है. इससे चेक जमा करने के कुछ ही घंटे में खाते में पैसा आ जाएगा. चेक को कुछ ही घंटों में स्कैन, प्रस्तुत और पास किया जाएगा औार यह बैंक कार्य दिवस के दौरान निरंतर आधार पर किया जाएगा. समाशोधन चक्र वर्तमान टी प्लस 1 यानी चेक जमा करने के बाद एक दिन से घटकर कुछ घंटे रह जाएगा.
चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) वर्तमान में चेक का प्रसंस्करण दो कार्य दिनों तक के चक्र में करता है. सीटीएस चेक समाशोधन की एक इलेक्ट्रॉनिक विधि है. यह चेक को भोतिक रूप से लाने ले जाने की व्यवस्था को समाप्त करती है. इसके बजाय, इसमें चेक से इलेक्ट्रॉनिक चित्र और आंकडे लेकर उसे भुगतान करने वाले बैंक को भेजा जाता है. यह प्रक्रिया समशोधन प्रक्रिया को तेज करती है और सुरक्षा बढाती है.
* चेक समाशोधन की दक्षता में सुधार लाने की कवायत
आरबीआई ने चेक समाशोधन की दक्षता में सुधार लाने और प्रतिभागियों के लिए निपटान जोखिम को कम करने तथा ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सीटीएस बैच में प्रसंस्करण की वर्तमान व्यवस्था को ‘ऑन- रियलायजेशन- सेटलमेंट ’ यानी वास्तविक समय पर चेक को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजे जाने के साथ निरंतर समाशोधन में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है.





