कोहरे के चलते रद्द हुई अमरावती-मुंबई फ्लाईट

हवाई यात्रियों को करना पडा दिक्कतों का सामना

अमरावती /दि.3 – विगत 26 अक्तूबर से मुंबई-अमरावती-मुंबई विमान सेवा के समय में किए गए बदलाव का यात्रियों ने स्वागत किया था. किंतु आज सोमवार को अमरावती हवाई अड्डे पर धुंध के कारण उड़ान प्रभावित हुई. बेलोरा स्थित हवाई अड्डे से सुबह 9:15 बजे उड़ान भरने वाला विमान रद्द कर दिया गया. इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. विमान कंपनी की ओर से उड़ान रद्द होने की स्पष्ट सूचना न मिलने के कारण यात्री नाराज़ हो गए.
हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, अमरावती में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी, जिसके चलते विमान सेवा रद्द करनी पड़ी. अलायंस एयर कंपनी की मुंबई-अमरावती-मुंबई उड़ान समय बदलने के बाद पहली बार रद्द हुई है. इस वजह से यात्रियों को बहुत मानसिक कष्ट सहना पड़ा.
बता दें कि, अमरावती-मुंबई उड़ान का समय 26 अक्टूबर से बदला गया था. अब यह सेवा सप्ताह में चार दिन-रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार-चलाई जाती है. इन दिनों में विमान सुबह 7:30 बजे मुंबई से उड़ान भरता है और 8:50 बजे अमरावती पहुँचता है. इसके बाद 9:15 बजे वापस मुंबई के लिए रवाना होता है और 10:30 बजे पहुँचता है. पहले यह सेवा शाम के समय होती थी, जो मुंबई में दिनभर के कार्य के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए असुविधाजनक थी. इसलिए यात्रियों की लगातार मांग पर समय में बदलाव किया गया था, जिसका उन्होंने स्वागत भी किया. परंतु सोमवार की सुबह अमरावती जाने के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर पहुँचे यात्रियों को अचानक विमान रद्द होने की सूचना मिली. वहीं, अमरावती से मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी ऐन मौके पर उड़ान रद्द होने का संदेश मिला, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक अमरावती हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी, जिसके चलते विमान का उतरना संभव नहीं था. यदि विमान देरी से आता तो उसकी अन्य उड़ानों पर भी असर पड़ता, इसलिए विमान को मुंबई से ही रवाना नहीं किया गया. यह जानकारी हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से दी गई. इस गड़बड़ी के चलते अमरावती के यात्रियों को वापस लौटना पड़ा. सोमवार, यानी सप्ताह के पहले दिन, मुंबई में अपने कामकाज की योजना बनाए यात्रियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. अब उन्हें मुंबई पहुँचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है. रेल टिकट अंतिम क्षणों में मिलना मुश्किल होने से कई यात्री निजी वाहनों से सफर करने पर मजबूर हो गए हैं.

Back to top button