जीजा ने साले पर किया चाकू से वार

युवक की हालत चिंताजनक

* हनुमान टेकडी परिसर की घटना
अमरावती/ दि. 13 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के हनुमान टेकडी परिसर में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. जहां आपसी विवाद को लेकर जीजा ने अपने साले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना सोमवार 12 जनवरी की रात 8 बजे के करीब घटी. इस हमले में मंगेश केशवराव हिवाले (35) गंभीर रूप से घायल हुआ है. जबकि हमलावर उसका जीजा शिवा और शिवकुमार धुमाले फरार बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापेठ थाना क्षेत्र निवासी मंगेश हिवाले मंडप डेकोरेशन का काम करता है. सोमवार 12 जनवरी की शाम को वह बाहर से शराब पीकर घर के पास पहुंचा ही था तभी वहां पर पहले से मौजूद उसका जीजा आरोपी शिवा उर्फ शिवकुमार धुमाले (महाजनपुरा) के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया. गुस्से में शिवा ने चाकू से उनके साले मंगेश हिवाले के पैर और पीठ पर चाकू से चार वार किए और मौके से फरार हो गया. हमले में मंगेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. खून से लहूलुहान मंगेश को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं दूसरी और मंगेश की हालत नाजुक रहने से जिला अस्पताल में उस पर उपचार प्रक्रिया शुरू हो गई. पुलिस आरोपी के घर पहुंचे लेकिन आरोपी शिवा पहले से ही मौके से फरार हो चुका था. पुलिस द्बारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है.

Back to top button