पूर्व उपसरपंच गोविंद बर्गे के मृत्यु प्रकरण पूजा गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ीं

बीड़/दि.18- लुखमासला गाँव के पूर्व उपसरपंच गोविंद बर्गे की मौत के मामले में महीनों बाद बड़ी जानकारी सामने आई है. नर्तकी पूजा गायकवाड़ की दिवाली भी जेल में ही बितने वाली है, क्योंकि अदालत ने उनका जमानत आवेदन खारिज कर दिया है. इससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
इस मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व उपसरपंच गोविंद बर्गे और पूजा गायकवाड़ के बीच संबंध थे, लेकिन गोविंद ने पूजा की मांगें स्वीकार नहीं कीं. पूरे साल में गोविंद ने पूजा को महंगे मोबाइल, आभूषण, पैसे और संपत्ति दी, फिर भी पूजा ने उनसे बंगला और जमीन अपने नाम कराने की मांग रखते हुए अन्य कई चीजे मांगी. जिसे लेकर गोविंद के मना करने पर, पूजा ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी. साथ ही जब घटनावाली रात पूजा से मिलने के लिए गोविंद बर्गे उनके सास के घर गए, लेकिन पूजा घर पर नहीं थी और फोन भी नहीं उठाया. इसके बाद गोविंद ने वीडियो कॉल कर आत्महत्या की चेतावनी दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण अगले दिन उनका शव कार में मिला. ऐसे में कहा जा रहा है कि, यदि पूजा ने कॉल का जवाब दिया होता, तो गोविंद की जान बच सकती थी.
इस मामले को लेकर पुलिस ने पूजा को हिरासत में लिया है और उसका जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया है. इस कारण पूजा की दिवाली जेल में ही बितेगी. गोविंद बर्गे की मौत और पूजा गायकवाड़ के खिलाफ मामले ने राज्य में राजनीतिक और सामाजिक चर्चा पैदा कर दी है, और इस मामले की जांच जारी है.





