बडे महानगरों की बीमारी अब अमरावती में भी

फेक वेडिंग पार्टी के नाम पर सामूहिक शराबखोरी व धिंगामस्ती

* शंकर नगर के एरिया-91 रेस्ट्रो बार पर पुलिस का छापा
* नशे में धूत 100 से अधिक युवक-युवती पकडे गए
* पार्टी में शराब के साथ ही ड्रग्ज भी परोसे जाने की चर्चा
* शहर के इतिहास में अब तक की सबसे बडी कार्रवाई
* 40 युवतियों को समझपत्र देकर छोडा गया, करीब 80 युवक लिए गए हिरासत में
* तडके 4 बजे तक कार्रवाई चलती रही, मौके पर तमाशबीनों की लगी रही अच्छी-खासी भीड
अमरावती/दि.14 – इन दिनों बडे महानगरो में अमीर एवं संभ्रांत घरों के युवक-युवतियों द्वारा फेक वेडींग यानि नकली विवाह समारोह आयोजत कर सामूहिक रुप से ‘नशापानी’ करते हुए ‘धिंगामस्ती’ करने का चलन काफी अधिक बढ गया है. अब तक केवल महानगरों में पाई जानेवाली यह बीमारी अब अमरावती जैसे तेजी से विस्तारित हो रहे शहर में भी पनपने लगी है. इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब स्थानीय शंकर नगर स्थित एरिया-91 रेस्ट्रो बार में बीती रात अमरावती शहर पुलिस के दल ने छापा मारा और वहां पर चल रही फेक वेडींग पार्टी में धिंगामस्ती कर रहे नशे में धूत 100 से अधिक युवक-युवतियों को अपनी हिरासत में लिया. यह सभी युवक-युवतियां बेहद संभ्रांत घरों से वास्ता रखनेवाले बताए गए है. जिसमें से कुछ की उम्र 18 वर्ष से भी कम रहने की जानकारी है, यानि इस एरिया-91 रेस्ट्रो बार में नाबालिगों को भी शराब परोसी जा रही थी. साथ ही साथ चर्चा यह भी है कि, इस फेक वेडींग पार्टी में शराब के साथ-साथ ड्रग्ज भी परोसी जा रही थी और कई युवक-युवतियां ड्रग्ज के नशे में धूत थे. हालांकि इसकी अभी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो पाई है. यह कार्रवाई आज तडके 4 बजे तक चलती रही और इस दौरान पुलिस के दल ने मौके से पकडे गए सभी युवक-युवतियों को पुलिस वैन के जरिए वैद्यकीय जांच हेतु जिला सामान्य अस्पताल में रवाना किया गया. जहां पर सभी की मेडीकल टेस्ट के बाद मौके से धरी गई 40 युवतियों को समझपत्र देते हुए छोड दिया गया. वहीं 80 से अधिक युवकों को पुलिस द्वारा अपनी हिरासत में लिया गया. खास बात यह रही कि, पूरी रात चली इस कार्रवाई के दौरान शंकर नगर स्थित एरिया-91 रेस्ट्रो बार सहित जिला सामान्य अस्पताल परिसर में तमाशबीनों की अच्छी-खासी भीड लगी रही.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आनंद राजू भेले (33, समर्थ हाईस्कूल के सामने, देवरणकर नगर) नामक व्यक्ति द्वारा शंकर नगर परिसर में एरिया-91 रेस्ट्रो बार चलाया जाता है. जिसके भीतर किसी पब की तरह आंतरिक साजसज्जा की गई है और डान्स फ्लोर भी बनाया गया है, ताकि ‘पार्टी विथ डान्स’ की खोज में रहनेवाले युवाओं को अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके. पता चला है कि, इस रेस्ट्रो बार में युवाओं के लिए हमेशा ही अलग-अलग थीम पर कोई न कोई ‘इव्हेंट’ आयोजित किया जाता है. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं के अलग-अलग ग्रुप में शेयर की जाती है. ताकि अधिक से अधिक युवाओं को एरिया-91 रेस्ट्रो बार में आयोजित होनेवाली पार्टियों के साथ जोडा जा सके. इसी के तहत रविवार की रात एरिया-91 रेस्ट्रो बार में फेक वेडींग पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसके करीब 150 के आसपास युवक-युवतियों को आमंत्रित किया गया था. इस पार्टी में नाच-गाने की व्यवस्था के साथ युवक-युवतियों को शराब का वितरण किया गया. वहीं चर्चा है कि, इस पार्टी में शामिल युवक-युवतियों के लिए ड्रग्ज व अन्य मादक पदार्थों की भी उपलब्धता थी. ऐसे में इस पार्टी को लेकर जानकारी मिलते ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण व एपीआई महेश इंगोले तुरंत अपने दलबल के साथ एरिया-91 रेस्ट्रो बार में पहुंचे तथा वहां पर नशे में झूम रहे सभी युवक-युवतियों को तुरंत अपनी हिरासत में लेने की कार्रवाई की. जिसके चलते फेक वेडींग पार्टी मना रहे युवक-युवतियों में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. साथ ही इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही एरिया-91 रेस्ट्रो बार के सामने तमाशबीनों की भी अच्छी-खासी भीड लग गई. पुलिस सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक एरिया-91 रेस्ट्रो बार से पकडे गए नशे में धूत युवाओं में कुछ नाबालिगों का भी समावेश है. इस कार्रवाई के दौरान 120 से अधिक युवक पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए है. जिनमें 40 युवतियां भी शामिल थी. जिन्हें मेडीकल जांच के बाद समझपत्र देकर घर जाने दिया गया. वहीं फेक वेडींग पार्टी से धरे गए 80 से अधिक युवाओं को पुलिस ने फिलहाल अपनी हिरासत में रखा है. जिनसे इस पार्टी के बारे में पूछताछ करने के साथ-साथ इस बात की भी पडताल की जा रही है कि, कहीं इन युवाओं ने पार्टी के दौरान ड्रग का सेवन तो नहीं कर रखा था.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व श्याम घुगे, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई संजय वानखडे, पुलिस कर्मी महेंद्र येवतीकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मनोज ठोसर, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, विशाल वाकपांजर, सागर ठाकरे, चेतन कराले, संदीप खंडारे, राहुल दुधे, चेतन शर्मा एवं राजापेठ पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस कर्मी सुचित्रा यावले व पूजा चंदनपत्रे द्वारा की गई.
* एक हजार रुपए रखी गई थी एंट्री फीस
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो सप्ताह पहले सैम हेमंत बजाज (19, शिवशक्ति कॉलोनी), मानव पमनानी, श्लोक वैद्य व कृणाल पाल नामक कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया साईट इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फेक वेडींग पार्टी के आयोजन का विचार साझा किया था. जिसके बाद इस आयोजन के लिए शंकर नगर स्थित एरिया-91 रेस्ट्रो बार को वेन्यू के तौर पर तय किया गया. साथ ही साथ इस पार्टी में प्रवेश हेतु 400 रुपए की एंट्री फीस तय करते हुए पार्टी में ‘फूल टू एन्जॉय’ के लिए ‘सबकुछ’ का इंतजाम रहने की बात कही गई. जिसके चलते 16-17 से 20-21 वर्ष की आयु गुट से वास्ता रखनेवाले कई युवा इस इव्हेंट के साथ जुडते चले गए. ऐसे में खुद को मिले रहे अच्छे-खासे रिस्पाँस को देखते हुए आयोजकों ने एंट्री फीस को 400 रुपए से बढाकर एक हजार रुपए कर दिया था. इसके बावजूद कई युवाओं ने यह शुल्क अदा कर इस पार्टी के लिए अपना नाम दर्ज कराया था.
* बिना आधार देखे ही परोसी गई शराब
विशेष उल्लेखनीय है कि, 25 वर्ष से कम आयु वाले किसी भी व्यक्ति को ‘हार्ड ड्रिंक’ नहीं परसो जा सकती. ऐसे में सभी परमीट रुम व बार संचालकों के लिए अपने यहां शराब पीने हेतु आनेवाले ग्राहकों के आधार कार्ड देखना अनिवार्य किया गया है. ताकि उनकी उम्र की पुष्टि की जा सके. परंतु एरिया-91 रेस्ट्रो बार के संचालक आनंद भेले ने अपने यहां आयोजित फेक वेडींग पार्टी में शामिल किसी भी युवा का आधार कार्ड चेक ही नहीं किया और सभी को ‘हार्ड ड्रिंक’ के तौर पर शराब परोसी गई. जबकि पार्टी में शामिल सभी युवाओं की आयु 25 वर्ष से कम थी. साथ ही कुछ तो नाबालिग भी बताए गए है. ऐसे में अब इस कार्रवाई के बाद एरिया-91 रेस्ट्रो बार को सील करने की कार्रवाई भी की जा सकती है. जिसके लिए शहर पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के साथ पत्रव्यवहार किया जा रहा है. साथ ही इस मामले में महाराष्ट्र शराब प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 18, 77, 78 व 82, पोक्सो एक्ट की धारा 78 व मपोका की धारा 110, 112 व 117 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.
* विधान भवन में भी गूंजा था नशाखोरी का मामला
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है विधान मंडल के जारी पावस सत्र के दौरान अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने विधान भवन के दोनों सदनों में अपनी बात रखते हुए अमरावती में तेजी के साथ फल-फूल रहे नशे के कारोबार को लेकर आवाज उठाई थी. जिसकी गंभीर दखल लेते हुए खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त से बात करते हुए आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया था. जिसके तुरंत बाद अमरावती शहर पुलिस हरकत में आ गई. जिसके चलते जहां विगत दिनों नागपुरी गेट पुलिस थाना परिसर में कार्रवाई करते हुए करीब 75 ग्राम एमडी ड्रग की खेप के साथ दो आरोपियों को दबोचा गया. वहीं अब शहर के इतिहास में पहली बार एक बडी छापामार कार्रवाई करते हुए फेक वेडींग पार्टी के नाम पर सामूहिक रुप से ‘नशा-पानी’ कर धिंगामस्ती कर रहे 100 से अधिक युवाओं को पकडा गया है. साथ ही साथ अब इस बात पर भी नजर रखी जा रही है कि, अमरावती शहर में और किन-किन स्थानों पर इस तरह की पार्टियों का आयोजन होता है. जिसके चलते इस तरह की पार्टियों का आयोजन करनेवाले लोगों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button