जिप शालाओं में खुद जिलाधीश ने किया विद्यार्थियों का स्वागत

अमरावती/दि.23- आज से जिला परिषद की शालाओं में नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर खुद जिलाधीश आशीष येरेकर ने जिप की विभिन्न शालाओं का दौरा करते हुए शाला के पहले दिन स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनका मार्गदर्शन किया. साथ ही उन्हें अच्छे से पढाई-लिखाई करते हुए आगे बढने और जीवन में बडा व्यक्ति बनने हेतु अपनी शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर संबंधित शालाओं के मुख्याध्यापकों व शिक्षकों सहित अधिकारी एवं ग्रापं पदाधिकारी भी उपस्थित थे.





