प्रभाग क्र. 12 में शिंदे सेना प्रत्याशी भारत चौधरी और पीयूष माहुलकर के प्रचार की धूम
बीती शाम बेलपुरा में हुई मंत्री संजय राठोड की सभा, आज निकाली भव्य प्रचार रैली

अमरावती /दि.13 – मनपा प्रभाग 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा में शिवसेना शिंदे उम्मीदवार पीयूष माहुलकर और भारत चौधरी के प्रचार की जबरदस्त धूम दिखाई दे रही है. जिनके प्रचार हेतु गत रोज बेलपुरा परिसर में शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व मंत्री संजय राठोड की भव्य प्रचार सभा हुई. वहीं आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों प्रत्याशियों की भव्य प्रचार रैली निकाली गई. जिसे प्रभागवासियों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद भी मिला.
शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा में पार्षद पद के प्रत्याशी रहनेवाले भारत चौधरी व पीयूष माहुलकर ने मतदाताओं के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करते हुए प्रभाग के विकास कार्यो को आगे बढाने के साथ सभी एरिया में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के नगरसेवक के दायित्व को ईमानदारी से निभाने का दावा किया है. दोनाेंं उम्मीदवारों द्वारा प्रभाग में महिला उम्मीदवार रजनी ईसल और छाया कडू के साथ मिलकर प्रचार किया जा रहा है.
शिंदे सेना प्रत्याशी पीयूष माहुलकर तथा भारत चौधरी ने यह भी बताया कि बेलपुरा प्रभाग के लोग धनुष्य बाण के उम्मीदवारो ंको जोरदार प्रतिसाद दे रहे हैं. उसी प्रकार दोनों ही उम्मीदवार प्रभाग की समस्याओं पर पहले भी ध्यान दे चुके हैं. आगे भी चुनकर आने पर प्रभाग में फैला अतिक्रमण हटायेंगे. स्ट्रीट लाइट कई जगह नहीं है. उसे लगाया जायेगा. उसी प्रकार स्वामी विवेकानंद के नाम के प्रभाग में भरपूर मात्रा में बाग बगीचे नहीं है. वह भी चुनकर आते ही वे लोग प्राथमिकता से डेवलप करेंगे. बच्चों के लिए खेल के मैदान भी उनके चुनावी विषयों में शामिल है. चौधरी और माहुलकर ने बताया कि समस्त प्रभाग में धनुष्य बाण को बढिया प्रतिसाद वोटर्स दे रहे हैं. पीयूष माहुलकर ने बताया कि भारत चौधरी का नगर सेवक के रूप में किया गया कार्यानुभव काम आ रहा है. अभी भी कई क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जो वे लोग चुनकर आते ही पूर्ण करने का प्रयास करेंगे.





