‘लाडली बहनों’ को एडवांस में पैसे देने से चुनाव आयोग का इंकार

दिसंबर 2025 के 1500 रुपए देने की अनुमति

मुंबई/दि.13 – मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि पर लाडली बहन योजना के तहत एडवांस में किश्त लाभार्थी महिलाओं के खाते में जमा करने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को इंकार कर दिया है. साथ ही नए लाभार्थी भी चयनीत करते नहीं आ सकेंगे, ऐसे निर्देश राज्य चुनाव आयोग ने दिए हैं.
लेकिन यह चालू योजना रहने से दिसंबर 2025 के 1500 रुपए देने की आयोग ने अनुमति दी है. 1500 जनवरी के मतदान की पृष्ठभूमि पर आयोग ने वैसे निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं.

* कांग्रेस की शिकायत पर निर्देश
– महाजन के पोस्ट के बाद कांग्रेस के सचिव एड. संदेश कोंडविलकर ने राज्य चुनाव आयोग के पास शिकायत की थी. मनपा चुनाव के मतदान के एक दिन पूर्व दिसंबर 2024 और जनवरी 2026 ऐसे दो माह के 3000 हजार रुपए एकसाथ देने की साजिश सरकार की हैं.
– यह बात एक करोड से अधिक महिला मतदाताओं को प्रभावित करेगी और चुनाव के दिन मतदान सत्तारूढ दल के उम्मीदवारों को करने प्रवृत्त करनेवाली है. यह एक तरह से सामुहिक सरकारी रिश्वत हैं. इस कारण आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन हो रहा है, ऐसा आयोग को भेजे पत्र में कांगे्रस ने कहा था.

 

Back to top button