तपोवनेश्वर, गडगडेश्वर और संक्रेश्वर के मोहक शृंगार

अमरावती– सावन माह में शिवभक्त उत्साह से भोलेनाथ महादेव की नित्य पूजा, उपासना, आरती कर रहे हैं. नये दौर में शिवलिंग को सुंदर सजाने की भी परिपाटी रूढ हो रही है. आज के गडगडेश्वर, संक्रेश्वर और तपोवनेश्वर के अलौकिक शृंगार.





