के.एल. कॉलेज परिसर में चार दिवसीय युवा स्पंदन 2025 का समापन
उत्साह, कला की झंकार और युवा उर्जा का अविस्मरणीय संगम

अमरावती/ दि. 11 – संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विकास विभाग द्बारा आयोजित और श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय , अमरावती की मेजबानी में संपन्न हुए युवा स्पंदन युवा महोत्सव 2025 नामक चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का शुक्रवार, 10 अक्तूबर को समापन हुआ. विगत चार दिनों में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को अप्रतिम संगम इस मंच पर देखने को मिला. संगीत, नृत्य, नाटक, ललित कला, लोककला, वाद्य, गायन, अभिनय, वेशभूषा और चित्रकला जैसे 28 कला वर्गो में 195 महाविद्यालयों के हजारों युवक- युवतियों ने भाग लेकर अपनी कला का जादू बिखेरा. संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय से संबंधित अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल जिलों के स्पर्धकों ने अपनी सृजनशीलता और कला कौशल का इस आयोजन में नमूना ्रप्रस्तुत किया.
इस कार्यक्रम का समापन समारोह सांस्कृतिक तेज का एक स्वर्णिम क्षण बन गया था. इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. मिलिद बारहाते अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे. वही बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशीष येरेकर मौजूद थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में प्र- कुलगुरू डॉ. महेन्द्र ढोरे, श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमा भांगडिया, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, विद्यापीठ विद्याार्थी विकास अधिकारी डॉ. राजीव बोरकर, चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. निखिलेश नलोडे, सदस्य डॉ. सावन देशमुख, डॉ. शर्मिला देशमुख, डॉ. सीमा देशमुख, विजय शर्मा, युवा स्पंदन, समन्वयक डॉ. तीर्थराज राय, डॉ. माया वाटाणे, डॉ. सोनल चांडक तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी विकास अधिकारी डॉ. सुनिता धोपटे उपस्थित थी. समारोह का संचालन डॉ. सोनल चांडक ने किया. जबकि पुरस्कार वितरण का संचालन डॉ. रचना राठी ने किया. स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया ने प्रस्तुत किया आर प्रास्ताविक भाषण डॉ. राजीव बोरकर ने दिया. कार्यक्रम के समापन पर डॉ. तीर्थराज राय ने हदय स्पर्शी शब्दों में सभी का आभार व्यक्त किया.् कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि युवा स्पंदन केवल प्रतियोगिता का मंच नहीं,बल्कि विश्वविद्यालय की सृजनशीलता और संस्कृति का उत्सव है. श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी ने कहा कि हमारी संस्था अपने 75 वें अमृत महोत्सवी वर्ष में प्रवेश कर रही है. इस गौरवपूर्ण यात्रा में युवा स्पंदन जेैसे विश्वविद्यालय -स्तरीय उत्सव का आयोजन हमारे लिए सम्मान और गर्व की बात है. यह आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सृजनशीलता को नई दिशा देनेवाला सिध्द होगा.





