नयन हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार

खोलापुरी गेट के डीबी स्क्वॉड ने काटोल में दबोचा

* दोनों आरोपियों की पत्नी और बहन को भी लिया कब्जे में
* युवती को परेशान करने के कारण हुई युवक की हत्या
अमरावती/दि.12- रविवार 11 जनवरी को दिनदहाडे दोपहर में गांधी आश्रम चौक में नयन वायधने (18) नामक युवक के हुए हत्याकांड में खोलापुरी गेट थाने के डीबी स्क्वॉड के दल ने फरार दोनोें आरोपी भाईयों को नागपुर जिले के काटोल शहर से देर रात गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों की पत्नी और बहन को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. इस तरह इस हत्याकांड में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक ईश्वर तायडे और सागर ईश्वर तायडे व तीन महिला है. यह हत्याकांड युवती को परेशान करने के कारण पर से हुई रहने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी हैं.
बता दे कि रविवार 11 जनवरी को दोपहर 12.45 बजे के दौरान खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम परिसर के अण्णाभाउ साठे पुतले के सामने हनुमान नगर निवासी नयन वायधने (18) नामक युवक की चाकू से सपासप वार कर दो युवकों ने हत्या कर दी थी. घटना के समय कुछ महिलाएं भी वहां मौजूद रहने की बात जांच में स्पष्ट हुई थी. घटना के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए थे. खोलापुरी गेट पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू करते हुए आरोपी युवकों का पता लगाया. यह दोनों युवक गांधी आश्रम परिसर के ही रहनेवाले है और सगे भाई हैं. इन दोनों युवकों के नाम दीपक तायडे व सागर तायडे हैं. खोलापुरी गेट थाने के डीबी स्क्वॉड के जवानों ने इन आरोपियों की तलाश करते हुए रविवार की रात नागपुर जिले के काटोल शहर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अमरावती ले आए. पूछताछ में इन आरोपियों ने नयन की हत्या युवती को परेशान करने के कारण की रहने की जानकारी पुलिस को दी हैं. इस हत्याकांड में तीन महिलाओं का भी समावेश रहने का पता चलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पत्नी और बहन को भी रात को कब्जे में ले लिया. अब इन आरोपियों से घटना में इस्तेमाल चाकू, कपडे जब्त किए जानेवाले हैं. इन आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. यह कार्रवाई थानेदार दीपक वडगांवकर के मार्गदर्शन में महिला उपनिरीक्षक अनिता हुलावडे, डीबी स्क्वॉड के हेड कांस्टेबल जुगल यादव, इरफान मोहम्मद, निवृत्ति काकड, हरीश वानखडे, अमोल नकाशे, रूपेश काले और पंकज अंभोरे के दल ने की.
* इसके पहले भी हुई थी शिकायत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक नयन वायधने यह आरोपियों की रिश्तेदार युवती को परेशान करता था. यह बात युवती ने घर पर बताई थी. पश्चात इसी बात को लेकर युवती ने पुलिस में पहले शिकायत भी की थी. साथ ही दीपक तायडे का उससे झगडा भी हुआ था. इसके बावजूद नयन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था. रविवार को उसे गांधी आश्रम परिसर में घुमता देख दीपक, सागर की पत्नी और उसकी बहन ने पकड लिया. पश्चात दीपक और सागर ने मिलकर नयन पर चाकू से 7 से 8 वार कर उसकी हत्या कर दी.

Back to top button